बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, चंद मिनटों में जल कर खाक! 1 की मौत

Published
Fire in Banquet Hall

Fire in Banquet Hall: दिल्ली NCR के नोएडा सेक्टर-74 में स्थित बैंक्वेट हॉल लोटस ग्रेनेलीडर बैंक्वेट हॉल में देर रात अचानक भीषण आग लग गई. हादसे में एक इलेक्ट्रिशियन की जलकर दर्दनाक मौत होने की खबर सामने आई है. मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए जुटी हुई हैं.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 3 बजे बैंक्वेट हॉल में अचानक आग लग गई. जिसके चंद ही मिनटों में पूरे बैंक्वेट हॉल को अपनी चपेट में ले लिया. जानकारी के अनुसार, हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. मृतक की पहचान हॉल में काम कर रहे परविंदर नाम के इलेक्ट्रिशियन के रूप में हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक्वेट हॉल का पूरा स्ट्रक्चर लकड़ी का बना हुआ था. यही वजह है कि चंद ही मिनटों में आग ने पूरे बैंक्वेट हॉल को अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है, राहत कार्य जारी है.