महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में सीट कम वोट शेयर सबसे ज्यादा! BJP का फॉर्मूला विधानसभा में करेगा काम?

Published
Maharashtra Assembly Election 2024

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में एक ओर जहां लोकसभा चुनाव के नतीजों के चलते महा विकास अघाड़ी (MVA) के हौसले बुलंद हैं तो वहीं दूसरी ओर चुनाव नतीजों में खराब प्रदर्शन के बाद भी महायुति में शामिल बीजेपी वोट शेयर के आंकड़ों को लेकर राहत महसूस कर रही है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी की सीटें तो कम हुई हैं, लेकिन उसके वोट शेयर में कोई बड़ी गिरावट नहीं आई है. बता दें, 2014 के बाद से बीजेपी लगातार लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक वोट शेयर के साथ राज्य का नेतृत्व रही है.

सीटें कांग्रेस से कम लेकिन वोट शेयर में BJP आगे

हाल में हुए चुनावों के आंकड़े बताते हैं कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने आम तौर पर अन्य पार्टियों की तुलना में वोट शेयर के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से नौ सीटों पर उसने जीत दर्ज की. राज्य की कुल 48 संसदीय सीटों में से बीजेपी ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा और शेष सीटें अपने सहयोगियों के लिए छोड़ दीं, फिर भी वह 26.2% वोट शेयर हासिल करने में सफल रही, जो अन्य पार्टियों से अधिक है.

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 का आंकड़ा

बता दें, कांग्रेस ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा और कुल वोटों का 16.9% प्राप्त करके 13 सीटें जीतीं. कांग्रेस ने भले ही बीजेपी से ज्यादा 13 सीटें जीतीं लेकिन उसका वोट शेयर बीजेपी की तुलना में कम रहा. वहीं, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने 21 सीटों पर चुनाव लड़कर नौ सीटें जीतीं और 16.7% वोट हासिल किए.

शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) ने 10 सीटों पर लड़कर 8 सीटें जीतीं और 10.3% वोट शेयर हासिल किया. बीजेपी के सहयोगियों में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 13% वोट शेयर के साथ 15 सीटों में से 7 सीटें जीतीं और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने कुल 3.6% वोट शेयर के साथ चार सीटों पर चुनाव लड़कर सिर्फ़ एक सीट जीती.

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी का वोट शेयर सबसे अधिक

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2029 में भी बीजेपी का वोट शेयर सबसे अधिक था. 2019 में बीजेपी को 27.8% वोट मिले थे. कांग्रेस को 16.4%, अविभाजित शिवसेना और एनसीपी ने क्रमशः 23.5% और 15.7% वोट हासिल किए थे. लेकिन अगर तुलना की जाए तो 2019 के मुकाबले 2024 में बीजेपी के वोट शेयर में गिरावट देखी गई है. लेकिन यह बड़ी गिरावट नहीं थी.

महाराष्ट्र लोकसभा चुनावों में BJP का वोट शेयर

YearVote Share (%)
198410.1
198923.7
199120.2
199621.8
199822.5
199921.2
200422.6
200918.2
201427.6
201927.8
202426.4

इन आंकड़ों से पता चलता है कि बीजेपी ने पिछले कुछ सालों में लगातार वोट शेयर में बढ़ोतरी हासिल की है. बीजेपी ने पिछले 10 सालों में सभी विपक्षी दलों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है.