नई दिल्ली। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद Pappu Yadav को मिली कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा जान से मारने की धमकी पर लोकसभा सांसद ने प्रतिक्रिया दी है. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कथित तौर पर उनके खिलाफ बयानों के कारण जान से मारने की मिली धमकी को लेकर मंगलवार को सांसद ने कहा कि वो किसी से नहीं डरते.
मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मैं किसी से नहीं डरता. मैं बस अपना काम करता हूं और किसी की निजी जिंदगी में दखल नहीं देता. मुझे इस बात की भी परवाह नहीं है कि कौन क्या कर रहा है. मुझे केवल भगवान से डर लगता है जो हमारी जनता है. उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है.
Pappu Yadav ने गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर मांगी थी सुरक्षा
कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिली जान से मारने की धमकी के बाद उनके द्वारा गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर मांगी गई सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि मैं सरकार से अनुरोध को अस्वीकार करने की अपील करता हूं. बता दें कि निर्दलीय सांसद ने धमकी के बाद गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा को ‘वाई’ से ‘जेड’ श्रेणी में अपग्रेड करने का अनुरोध किया था.
अपने अनुरोध पर उन्होंने कहा कि मैंने सरकार से मेरी सुरक्षा हटाने के लिए कहा है. मेरी जनता मुझे सुरक्षा प्रदान करेगी. अभी भी हम सुरक्षा घेरे में नहीं हैं और अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल रात उन्हें मलेशिया से भी धमकी मिली थी. हमने कानून के अनुसार डीजीपी, आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दी है. यह मेरा कर्तव्य था. मैंने वही किया जो कानून का पालन करने वाले व्यक्ति को करना चाहिए. अगर कोई मुझे मारना चाहता है, तो वह मार सकता है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद Pappu Yadav ने लॉरेंस बिश्नोई को दी थी चेतावनी
Pappu Yadav को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य से जान से मारने की धमकी मिली थी.जिसमें फोन करने वाले ने लोकसभा सांसद को चेतावनी दी थी कि अगर वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से जुड़े मुद्दों से दूर नहीं रहे तो वह उन्हें जान से मार देगा.बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव मुंबई गए और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी से मिले. उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई की भी कड़ी आलोचना की थी और कहा था कि अगर कानून इजाजत देता है तो वह अकेले ही उससे निपट सकते हैं.
ये भी पढ़ें : प्रभु राम के स्वागत में सज-धज कर तैयार अयोध्या, बनेंगे 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड
Pappu Yadav ने बताया कि कल रात उन्हें मलेशिया से धमकी मिली थी , जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है. हमने कानूनी तौर पर डीजीपी, आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षक को इस बारे में सूचित कर दिया है.
जेल प्रशासन की क्षमता पर उठाए सवाल
राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और गुजरात सरकार और जेल प्रशासन की आलोचना की. उन्होंने कहा, मुझे मीडिया से जानकारी मिली है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल में है. यह गुजरात के जेल प्रशासन की अक्षमता को दर्शाता है क्योंकि जेल से उसके द्वारा कई तरह की धमकियां दी जा रही हैं. गुजरात जेल अधिकारियों को इसकी जांच करनी चाहिए और पता लगाना चाहिए कि इसमें कितनी सच्चाई है.