‘धर्म का मामला नहीं है पटाखे जलाना’, दिवाली से पहले अरविंद केजरीवाल ने की लोगों से अपील

Published
arvind kejriwal Press conference on Diwali

Arvind Kejriwal on Diwali: दिवाली के दौरान दिल्ली में आतिशबाजी पर जारी बैन के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दोहराया कि यह बैन धर्म का मामला नहीं है, बल्कि यह पब्लिक हेल्थ की रक्षा के लिए एक प्रयास है.

धर्म का नहीं हेल्थ का मामला है

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री (Arvind Kejriwal on Diwali) ने इस बात पर जोर डाला कि दिवाली खासतौर प्रकाश का उत्सव है और आतिशबाजी से होने वाले प्रदूषण का नेगेटिव प्रभाव परमानेंट होता है, खासकर बच्चों पर.

केजरीवाल ने कहा कि यह हिंदू या मुस्लिम का मामला नहीं है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि त्योहार की असली भावना धुआं नहीं, बल्कि प्रकाश फैलाने में है. उन्होंने प्रदूषण के मामले में परंपरा से अधिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के महत्व पर भी जोर दिया.

यह भी पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना के बहाने पीएम मोदी ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना तो भड़के अरविंद केजरीवाल, जानें क्या कहा?

खुद पर एहसान करो, पटाखे मत जलाओ

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “यहां तक ​​कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट भी कह रहा है कि प्रदूषण को देखते हुए हमें पटाखे नहीं जलाने चाहिए, हमें दीये जलाने चाहिए. यह रोशनी का त्योहार है, पटाखों का नहीं. पटाखे न जलाकर हम किसी पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं. हम यह अपने और अपने परिवार के लिए कर रहे हैं. जो भी प्रदूषण होगा, उसका खामियाजा हमारे बच्चों को भुगतना पड़ेगा, इसलिए इसमें कोई हिंदू-मुस्लिम नहीं है. सबकी जान जरूरी है.”

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने अक्टूबर महीने के अंत से पहले सभी सफाई कर्मचारियों को वेतन और दिवाली बोनस भेज दिया है.

दिवाली से पहले ही MCD कर्मचारियों को दे दी सैलरी

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “दिल्ली नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई. 18 साल में यह पहली बार है कि उन्हें महीने के अंत से पहले वेतन मिल रहा है. पहले उनका वेतन 7-8 महीने तक रुका रहता था लेकिन अब उन्हें समय से पहले मिल जाता है.”

आप संयोजक ने कहा, “इस बार दिवाली के अवसर पर एमसीडी ने सभी सफाई कर्मचारियों को महीना खत्म होने से पहले वेतन और दिवाली बोनस भेज दिया है, ताकि सभी अपने परिवार के साथ खुशी से दिवाली मना सकें. मैं सभी सफाई कर्मचारियों और उनके परिवारों को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं.”

यह भी पढ़ें: तालिबान ने महिलाओं के लिए जारी किया नया फरमान, प्रार्थना के दौरान इस चीज पर लगाया बैन