धनतेरस पर भारत की तिजोरी में 102 टन सोने की बढ़ोतरी, जानें-RBI देश के बाहर क्यों रखता है सोना?

Published
Dhanteras Big News

Dhanteras Big News: भारत में धनतेरस का बहुत महत्व है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोने-चांदी की खरीदारी शुभ होती है. बता दें, धनतेरस के दिन भारत की तिजोरी में 102 टन सोने की बढ़ोतरी हुई है. यह जानकारी खुद RBI ने दी है. भारतीय रिजर्व बैंक ने धनतेरस पर बताया कि उसने लंदन में बैंक ऑफ इंग्लैंड के वॉल्ट से 102 टन सोना देश के भीतर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर के अंत में आरबीआई के पास कुल 855 टन सोने का भंडार था, जिसमें से 510.5 टन सोना देश में सुरक्षित स्थान पर रखा जा चुका है.

RBI और सरकार द्वारा सोने को देश में वापस लाने के लिए स्पेशल एयरक्राफ्ट और सिक्योरिटी अरेंजमेंट के साथ एक सीक्रेट मिशन चलाया. साथ ही सोने को सुरक्षित रखने के लिए इससे जुड़ी कोई भी जानकरी किसी के साथ शेयर न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा गया.

RBI देश के बाहर सोना क्यों रखता है?

RBI सोना न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी रखता है. इसके पीछे कि वजह है कि अगर भारत की आर्थिक स्थिति किसी कारणवश खराब होती है तो विदेशों में रखा सोना ऐसे स्थिति से उभरने में काम आ सके. बता दें, सरकार दुनियाभर में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच सोने को सुरक्षित रखना चाहती है. ऐसी स्थिति में सरकार में मौजूद कुछ लोगों का मानना है कि घर में सोना रखना ज्यादा सुरक्षित साबित हो सकता है.

सितंबर 2022 के बाद से देश में वापस लाया गया 214 टन सोना

सितंबर 2022 के बाद से 214 टन सोना देश में वापस लाया जा चुका है.इससे पहले मई में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि UK से 100 टन सोना भारत लाया गया है. बता दें, 1990 के दशक की शुरुआत में भारत की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी जिस बीच देश को सोना गिरवी रखना पड़ा था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *