नई दिल्ली। 2013 से 2021 तक IPL में RCB की कप्तानी करने वाले विराट कोहली एक बार फिर से टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते है. हालांकि टीम का कप्तान कौन होगा ?इसका अंतिम निर्णय नवंबर में होने वाले मेगा ऑक्शन के बाद ही होगा.
कोहली के नेतृत्व में टीम चार बार IPL प्लेऑफ में पहुंची और 2016 में खिताब जीतने के बेहद करीब पहुँच फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी. बता दें कि 35 वर्षीय इस भारतीय खिलाड़ी ने भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के कुछ दिनों बाद 2021 में आरसीबी की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.
तीन साल पहले छोड़ा था IPL कप्तानी
कोहली ने तीन साल पहले कप्तानी छोड़ते हुए कहा था कि वह अपना आखिरी आईपीएल मैच RCB फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे और उन्होंने कभी भी टीम बदलने के बारे में नहीं सोचा. विराट कोहली ने कहा कि मैं आईपीएल में अपना आखिरी मैच खेलने तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूंगा. लेकिन यह नौ साल की शानदार यात्रा रही है, जिसमें खुशी, निराशा, और दुख के पल शामिल हैं. प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि मैं आप सभी का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि आपने मेरा साथ दिया और मुझ पर बिना किसी शर्त के भरोसा किया.
मैं इस फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल खेलने के आखिरी दिन तक खेलने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा…आप लोगों के लिए, प्रशंसकों के लिए, क्योंकि आपने मेरे लिए जो किया है और पिछले कई सालों में आपने मुझे जो महसूस कराया है, वह मेरे जीवन भर मेरे साथ रहेगा.
कोहली के बाद फाफ डु प्लेसिस बने कप्तान
विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान के रूप में वापसी करेंगे. इसको लेकर कहा जा रहा है कि प्रबंधन ने पहले ही कोहली के साथ चर्चा की है और ऐसे समय में जब आरसीबी खेमे में नेतृत्व की कमी है. कोहली को एक बार फिर जिम्मेदारी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई के टीवी इंटरव्यू पर पंजाब पुलिस के अधिकारियों की लगी क्लास, हाई कोर्ट ने दिए SIT गठित करने का आदेश
कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद 40 वर्षीय फाफ डु प्लेसिस ने फ्रैंचाइज़ी का नेतृत्व किया था, लेकिन बढ़ते उम्र के कारण, कोहली नए चक्र के लिए टीम के कप्तान के रूप में वापसी करेंगे. RCB फ्रैंचाइज़ी ने कभी भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है.