‘कनाडा में जो भी हुआ अमित शाह के इशारे पर हुआ’, कनाडाई मंत्री ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप!

Published

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नैथली ड्रोइन ने वाशिंगटन पोस्ट को भारत की शत्रुतापूर्ण गतिविधियों में संलिप्तता के बारे में जानकारी लीक करने की बात को स्वीकार किया है. इस मामले में ड्रोइन और विदेश मामलों के उप मंत्री डेविड मॉरिसन ने जानकारी लीक की, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह पर निर्देश देने का आरोप लगाया गया. ड्रॉइन ने बताया कि इस लीक के लिए उन्हें प्रधानमंत्री ट्रूडो की अनुमति की आवश्यकता नहीं थी और इस जानकारी में कुछ भी गोपनीय या खुफिया नहीं था.

अमेरिकी मीडिया के जरिए विवाद उठाने की रणनीति

ड्रोइन ने अपनी गवाही में बताया कि वाशिंगटन पोस्ट के जरिए जानकारी लीक करना एक रणनीतिक निर्णय था ताकि अमेरिका में भारत-कनाडा के विवाद में कनाडा के पक्ष का समर्थन हो. इस रणनीति को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा भी देखा गया था.

कनाडा में खुफिया जानकारी और भारतीय अधिकारी

रिपोर्ट में बताया गया है कि गृह मंत्री शाह और सिख कार्यकर्ता सुखदूल सिंह गिल की हत्या में भारत का नाम सामने आया है, जिनकी 20 सितंबर 2023 को विन्निपेग में हत्या हुई थी. इस घटना के कुछ दिन बाद, प्रधानमंत्री ट्रूडो ने भारत पर बी.सी. के सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में संलिप्तता का आरोप लगाया था. आरसीएमपी आयुक्त माइक डुहेम ने संकेत दिया कि भारत इस तरह की हत्याओं में शामिल हो सकता है, हालांकि सार्वजनिक रूप से केवल निज्जर का नाम लिया गया.

खुफिया जानकारी का स्तर और राजनीतिक विवाद

ड्रोइन ने कहा कि वाशिंगटन पोस्ट को दी गई जानकारी वर्गीकृत नहीं थी और इसे विपक्षी नेताओं को भी जानकारी के लिए साझा किया गया था. सार्वजनिक सुरक्षा आलोचक राकेल डैंचो ने इस बात पर असहमति जताई कि पहले कनाडाई जनता को यह जानकारी मिलनी चाहिए थी.

भारत-कनाडा राजनयिक विवाद पर एस. जयशंकर ने क्या कहा?

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कनाडा के आरोपों को “बेतुका” बताया और कहा कि भारत अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आगे कदम उठाएगा. इसके तहत, भारत ने कनाडा के छह राजनयिकों को निष्कासित करने का आदेश दिया और अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का निर्णय लिया. जयशंकर ने इस विवाद को भारतीय-अल्पसंख्यकों के राजनीतिक उपयोग के रूप में भी देखा, जिसे कनाडा सरकार को समझने के लिए आगाह किया गया था.