UP Bypolls 2024: 9 विधानसभा सीटों पर रोचक मुकाबला, गाजियाबाद में सबसे ज्यादा प्रत्याशी मैदान में

Published

UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी जोरों पर है. आज (30 अक्टूबर) नामांकन वापसी का आखिरी दिन रहा, जिसके बाद गाजियाबाद से सबसे अधिक और खैर से सबसे कम प्रत्याशी मैदान में हैं. बता दें कि इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

गाजियाबाद और खैर में प्रत्याशियों की संख्या में बड़ा अंतर

जारी आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद विधानसभा सीट पर 14 उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला होगा, जबकि खैर सीट पर केवल 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

कुंदरकी और फूलपुर में 12-12 उम्मीदवार

वहीं, कुंदरकी और फूलपुर सीट पर 12-12 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जो इस उपचुनाव में इन सीटों को प्रतिस्पर्धात्मक बना रहा है.

अन्य प्रमुख सीटें और प्रत्याशी

  • मझवां विधानसभा सीट– इस सीट से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं.
  • करहल विधानसभा सीट– यहां 7 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा.
  • सीसामऊ विधानसभा सीट– इस सीट पर केवल 5 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
  • कटेहरी विधानसभा सीट– यहां से 11 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में हैं.

बता दें कि इन सभी 9 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.