भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 149वीं जयंती, ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पीएम मोदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Published
Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti

Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti: आज देश के पहले उप प्रधानमंत्री और भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 149वीं जयंती है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य लोगों ने भी भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की।

भारत के लौह पुरुष हैं सरदार वल्लभभाई पटेल

भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था. वह एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, वकील और राजनीतिक नेता थे. उन्होंने भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय गृह मंत्री के रूप में कार्य किया.

वह भारत के पहले उप प्रधानमंत्री रहे हैं. उन्हें “भारत का लौह पुरुष” कहा जाता है. क्योंकि उन्होंने बिना किसी जंग से 562 रियासतों का भारत संघ में विलय कराया था. बॉम्बे के बिड़ला हाउस में 15 दिसंबर 1950 को दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया था. 31 अक्टूबर 2018 को दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को उन्हें समर्पित की गई. बता दें, यह प्रतिमा गुजरात के केवड़िया में स्थित है. इसकी ऊंचाई लगभग 182 मीटर (597 फीट) है.