Delhi air Pollution: दिवाली के बाद Delhi-NCR में छाई जहरीली धुंध; खराब से खतरनाक हुआ AQI

Published

नई दिल्ली। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और NCR के दूसरे इलाकों में दिवाली के एक दिन बाद का सवेरा लोगों के अनुमान से ज्यादा खतरनाक निकला. सुबह काम पर जाने वालों से लेकर सुबह की सैर पर निकले लोगों का पहला सामना जहरीले धुएं (air Pollution) से हुआ. दिवाली की रात पटाखों पर बैन के बाद भी राजधानी में लोगों ने खूब पटाखे फोड़े. जिसके कारण Delhi-NCR वायु प्रदूषण के साथ ध्वनि भी प्रदूषित हुआ. राजधानी में  24 घंटे का औसत AQI 330 दर्ज किया गया.

 Pollution से इन इलाकों में खराब हुआ वायु गुणवत्ता

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार 1 नवंबर को सुबह 6 बजे दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता 395 के एक्यूआई के साथ “बहुत खराब” श्रेणी में थी. इसके साथ-साथ राजधानी के अन्य इलाकों में भी वायु गुणवत्ता में कमी देखने को मिला.

  • अलीपुर – 350,
  • आनंद विहार – 396
  • अशोक विहार – 384
  • आया नगर – 352
  • बवाना – 388
  • चांदनी चौक- 336
  • दिलशाद गार्डन- 257
  • नॉर्थ कैंपस -390
  • पंजाबी बाग – 391
  • सोनिया विहार- 392
  • अरबिंदो मार्ग 312
  • नजफगढ़ -329
  • नरेला -288
  • जवाहरलाल नेहरू -340
  • लोधी रोड 352 
  • बुराड़ी क्रॉसिंग -394
  • आईजीआई एयरपोर्ट – 375

ज्ञात हो की तुलनात्मक रूप से पिछले वर्ष दिवाली पर अनुकूल परिस्थितियों के कारण आसमान साफ ​​था. पिछले साल राजधानी में  AQI 218 दर्ज किया गया था, लेकिन इस वर्ष दिवाली पर दिल्ली में प्रदूषण ( air Pollution)  का स्तर फिर से अपने चरम पर पहुंच गया. पहले से  पराली जलाने और वाहनों से निकलने वाले धुएं के कारण दिवाली पर राजधानी का प्रदूषण स्तर और भी खराब हो गया.

पटाखों पर बैन लेकिन जमकर हुई आतिशबाजी

दिल्ली सरकार ने पटाखों पर बैन को जमीनी स्तर पर अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए 377  दल गठित किए थे और स्थानीय संघों के माध्यम से जागरूकता फैलाई थी. लेकिन  फिर भी पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में बड़े पैमाने पर पटाखे फूटने की  की खबरें आईं.

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की हुई अनदेखी, जो बाइडन और कमला हैरिस पर Donald Trum का गंभीर आरोप

अधिकारियों द्वारा लोगों को चेतावनी दी गई थी कि सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में पटाखों पर प्रतिबंध को बड़े पैमाने पर नजरअंदाज किया गया, तथा जौनपुर, पंजाबी बाग, बुराड़ी और ईस्ट ऑफ कैलाश जैसे इलाकों में आसमान में पटाखे जलाए गए.