Andhra Pradesh: स्कूटी से गिरा पटाखों का कार्टून, IED बम जितना तेज धमाका, 1 की मौत… 6 घायल

Published
Andhra Pradesh Firecracker Blast

Andhra Pradesh Firecracker Blast: कल पूरा देश दीपावली का त्यौहार मना रहा था. वहीं आंध्र प्रदेश के एलुरु में स्कूटी से जा रहे तीन लोगों के पास पटाखों में अचानक से ब्लास्ट हो गया. इसमें 1 की मौत हो गई.

वहीं ब्लास्ट के दौरान सड़क पर खड़े 3 लोग समेत 6 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल (Andhra Pradesh Firecracker Blast) में एडमिट कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि घटना 31 अक्टूबर की है, लेकिन इसका CCTV फुटेज देर रात सामने आया.

अचानक से हुआ ब्लास्ट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक सफेद स्कूटी पर 2 लोग एक संकरी गली से तेज रफ्तार से जा रहे थे. घटना दोपहर करीब 12:17 बजे की है. स्कूटी सवार के हाथ में ऑनियन बम का कार्टून था. गली से निकलकर आगे की सड़क चौड़ी है और मेन रोड से मिल जाती है. स्कूटी जब वहां पहुंची तभी वहां अचानक एक गड्ढा आया, जिसकी वजह से कार्टून नीचे गिर गया और तेज ब्लास्ट हुआ.

IED बम जितनी तेज थी आवाज

रिपोर्ट के मुताबिक, इस धमाके की आवाज IED बम जितनी तेज थी. विस्फोट होने के बाद पूरे इलाके में धुंआ हो गया. चारों ओर कागज के टुकड़े बिखरे पड़े थे. जैसे ही विस्फोट हुआ दो लोग अपनी जान बचाकर वहां से भागे.

2 की स्थिति गंभीर

पुलिस ने जानकारी दी है कि स्कूटी चलाने वाले की पहचान सुधाकर के रूप में की गई है. हादसे में कुल 6 लोग जख्मी हुए हैं, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने केस किया दर्ज

बता दें कि अभी घायल और मृतक के नाम और उम्र को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि पटाखों के कारण इतना बड़ा ब्लास्ट आखिर कैसे हुआ. मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: AP Dhillon के घर के बाहर फायरिंग मामले में कनाडा पुलिस के हाथ आया पहला आरोपी, RCMP का दावा दूसरा साथी भारत भागा