5 साल में 7 साल कैसे बढ़ गई उम्र!… हेमंत सोरेन के हलफनामे ने सभी को किया हैरान

Published
Jharkhand Assembly Election

Jharkhand Assembly Election: झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. हेमंत सोरेन ने जो हलफनामा दाखिला किया है, उसके अनुसार, 5 साल में ही उनकी उम्र 7 साल बढ़ गई है.

हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर उठा विवाद

बता दें कि 2019 में हेमंत सोरेन जो नामांकन पत्र दाखिल किया था, उसमें उनकी उम्र 42 साल बताई गई थी. लेकिन इस साल के नामांकन पत्र में उनकी उम्र 49 साल बताई गई है. अब हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है. साथ ही इसपर कई तरह के सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं.

‘JMM का पूरा सिस्टम फर्जी’

असम के सीएम और झारखंड प्रदेश के भाजपा के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने हेमंत के नामांकन पत्र पर कहा, JMM का पूरा सिस्टम फर्जी है. हलफनामे में उनकी संपत्ति का ब्योरा देखें तो उनकी उम्र भी बढ़ गई है. यह घुसपैठियों की सरकार है. यदि राज्य सरकार फिर से सत्ता में आती है तो कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा. उन्हें सत्ता से हटाना झारखंड के लोगों की जिम्मेदारी है.

मनोज पांडेय ने कहा – JMM कुछ नहीं छिपाती

वहीं इसे लेकर JMM नेता मनोज पांडेय ने कहा कि, JMM कुछ नहीं छिपाती है. सभी डॉक्यूमेंट्स दिए हैं. जब डॉक्यूमेंट्स दिए तो रिटर्निंग ऑफिसर चुप बैठे थे और अब भाजपा हार को देखकर साजिश कर रही है. हम फर्जी नहीं हैं. भाजपा के कई नेता डॉक्यूमेंट में फर्जी डिग्री डालते हैं. फर्जीवाड़ा भाजपा को शोभा देती है. हमें नहीं.

बता दें कि झारखंड (Jharkhand Assembly Election) में 81 सीटों पर 13 और 20 नवंबर को चुनाव होने वाला है. वहीं मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी.

यह भी पढ़ें: पिता की हत्या, पुलिस का फेलियर और NCP में शामिल… जीशान सिद्दीकी ने दिए सभी सवालों के जवाब