India-China Relation: पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में भारतीय सैनिकों द्वारा गश्त शुक्रवार (1 नवंबर) को चीन के साथ तनाव कम होने के बाद शुरू हो गई है. वहीं देपसांग सेक्टर में एक अन्य टकराव बिंदु पर गश्त जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई जा रहा है.
बुधवार को की गई थी घोषणा
भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बुधवार (30 अक्टूबर) को घोषणा की कि भारत और चीन दोनों देशों के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में डेमचोक और देपसांग मैदानों के दो टकराव बिंदुओं पर वापसी पूरी कर ली है और इन क्षेत्रों में जल्द ही गश्त फिर से शुरू होने की उम्मीद है.
दिवाली पर एक-दूसरे को खिलाई मिठाई
वहीं, दिवाली के मौके पर भारतीय और चीनी (India-China Relation) सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख सहित वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC पर कई सीमावर्ती स्थानों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया गया. गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि लद्दाख में LAC के पास भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पीछे लौटने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है.
दोनों देश के बीच बिगड़े थे संबंध
भारत और चीन के बीच पिछले कुछ हफ्तों की वार्ता के बाद 21 अक्टूबर को एक समझौता हुआ, जिसका उद्देश्य 2020 में हुए संघर्ष से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना था. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दिल्ली में इस समझौते की जानकारी दी थी. इसके तहत पूर्वी लद्दाख के विवादित क्षेत्रों में गश्त और सैनिकों को हटाने पर सहमति बन सकी है.
बता दें कि दोनों देशों के संबंध 2020 में लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के आक्रामक रवैये के कारण बिगड़ गए थे. जून 2020 में गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के बलिदान के बाद दोनों देशों के रिश्ते सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए थे.
यह भी पढ़ें: Digital Condom: क्या होता है डिजिटल कंडोम जो खूब कर रहा ट्रेंड, जानें क्यों है सभी के लिए जरूरी