‘झूठे वादों की सच्चाई सामने आ चुकी है’, पीएम मोदी का कांग्रेस पर सीधा हमला

Published

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (1 नवंबर) को कांग्रेस पर उस वक्त निशाना साधा, जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की राज्य इकाइयों को “वित्तीय रूप से संभव” वादे करने की सलाह दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “कांग्रेस पार्टी को अब यह एहसास हो रहा है कि झूठे वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें सही तरीके से पूरा करना कठिन या असंभव है. हर चुनाव में वे जनता से वादे करते हैं, जिन्हें वे खुद भी जानते हैं कि पूरा नहीं कर पाएंगे. अब उनके झूठ जनता के सामने उजागर हो रहे हैं.”

कांग्रेस शासित राज्यों की बिगड़ती स्थिति पर टिप्पणी

पीएम मोदी ने आगे कहा, “कांग्रेस शासित राज्यों की स्थिति देखें- हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में विकास की रफ्तार और वित्तीय हालात बद से बदतर हो रही है. उनके तथाकथित ‘गारंटीज़’ अधूरी पड़ी हैं, जो जनता के साथ एक बड़ा धोखा है. इस राजनीति का शिकार गरीब, युवा, किसान और महिलाएं बनते हैं, जो न केवल इन वादों के लाभ से वंचित होते हैं, बल्कि उनकी मौजूदा योजनाएं भी कमजोर हो जाती हैं.”

कांग्रेस के ‘फर्जी वादों’ से सावधान रहने की अपील

पीएम मोदी ने आगे कहा, “देश की जनता को कांग्रेस द्वारा किए गए फर्जी वादों के खिलाफ सतर्क रहना होगा. हमने हाल ही में देखा कि हरियाणा की जनता ने कांग्रेस के झूठ को नकारा और स्थिर, विकासोन्मुखी (विकास को आगे बढ़ाने की कोशिश करने वाली) और कर्मठ सरकार को प्राथमिकता दी. भारत के लोग अब विकास और प्रगति चाहते हैं, न कि कांग्रेस के फर्जी वादे (#FakePromises).”

खड़गे ने दी थी नसीहत- ‘सिर्फ बजट के मुताबिक़ वादे करें’

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “महाराष्ट्र में मैंने कहा है कि उन्हें 5, 6, 10 या 20 गारंटीज़ की घोषणा नहीं करनी चाहिए. उन्हें बजट के आधार पर गारंटीज देनी चाहिए.” कांग्रेस अध्यक्ष ने साफ कहा कि उतनी ही गारंटी का वादा करें, जितना दे सकें. नहीं तो सरकार दिवालियापन की कगार पर पहुंच जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर अब सियासी घमासान मच गया है. केंद्र की सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की अगुवाई कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने खड़गे के बयान को आधार बनाकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर हमला

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि खड़गे ने वादों को पूरा न करने का जो स्वीकार किया है, वह राहुल गांधी को बताया है या नहीं. हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा किए गए वादों का जिक्र करते हुए प्रसाद ने कहा कि वादों को जमीन पर उतारने में कांग्रेस नाकाम रही है.

प्रसाद ने बीजेपी की वादा-पूर्ति पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी ने किसानों को 6-6 हजार रुपये देने का वादा किया और उसे पूरा भी किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर भी दिल्ली की स्थिति को लेकर सवाल उठाए, साथ ही वक्फ संपत्तियों पर कब्जे का मुद्दा भी उठाया.