नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार Naseem Solanki के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फतवा जारी किया है. सपा प्रत्याशी के खिलाफ जारी फतवा को लेकर रजवी बरेलवी ने कहा कि वो शरीयत के मुजरिम हैं.नसीम सोलंकी को तौबा करना चाहिए और फिर कलमा पढ़ना चाहिए.
मंदिर को गंगाजल से धोया गया
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फतवा जारी करते हुए कहा कि इस्लाम में मूर्ति पूजा वर्जित है. अगर कोई अपनी इच्छा से ऐसा करता है तो वो शरीयत के नजर में दोषी है. जिस पर शरीयत के अनुसार सख्त नियम लागू होते हैं और उन्हें पश्चाताप करना होगा.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ: वानखेड़े में दूसरे दिन भी दिखा स्पिनर्स का जलवा, न्यूजीलैंड की दूसरी पारी समेटने से एक कदम दूर भारत
वहीं Naseem Solanki के जलाभिषेक करने के बाद हिंदू संगठनों द्वारा मंदिर परिसर का शुद्धिकरण कराया गया और मंदिर को गंगाजल से धोया गया .
Naseem Solanki का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें कि यूपी में होने वाले उप चुनाव के बीच दीपावली के दिन नसीम सोलंकी ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की थी. पूजा के दरमियान सोलंकी द्वारा मंदिर में जलाभिषेक और दीप दान करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन पर सवाल उठाए गए. जिसके बाद उन पर फतवा जारी किया गया है. हालांकि नसीम सोलंकी ने मंदिर पर जाने और पूजा में भाग लेने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है. इन 9 सीटों में एक सीट सीसामऊ भी है जहां विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है. 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश के इस सीट से इरफान सोलंकी को जीत मिली थी. लेकिन एक मामले में सात साल की सजा के बाद इरफान सोलंकी के विधायकी को अयोग्य घोषित कर दिया गया. जिसके बाद से यह सीट खाली है. इस सीट से समाजवादी पार्टी ने इरफान सोलंकी की पत्नी Naseem Solanki को प्रत्याशी बनाया है.
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. सभी 9 सीटों पर सपा ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं.