पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार, बनना चाहता था सांसद का PA

Published
Pappu Yadav Threatening Case

Pappu Yadav Threatening Case: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान महेश पांडे के रूप में हुई है. पूर्णिया के एसपी के अनुसार, आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई से या उसकी गैंग से कोई तालुक नहीं है.

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को पिछले कुछ दिनों से लगातार धमकियां मिल रही थीं. जिसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. वहीं सांसद पप्पू यादव ने पुलिस को एक नंबर दिया, जो दुबई का था. जिसके आधार पर पुलिस आरोपी महेश पांडे तक पहुंची, और धमकी जिस नंबर से मिली उसके आधार पर पहली गिरफ्तारी की.

इंटरनेट से फोटो डाउनलोड कर बनाई DP

सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने पप्पू यादव को दुबई के एक नंबर से कॉल किया था. खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताने के लिए उसने इंटरनेट से लॉरेंस की फोटो डाउनलोड की और व्हाट्सएप पर डीपी लगाई. फिर उसने पप्पू यादव को धमकी देने वाली घटना का अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार यह सिम महेश की दुबई में रहने वाली साली के नाम से रजिस्टर थी. इतना ही नहीं आरोपी महेश पांडे पप्पू यादव से जुड़े कुछ लोगों के संपर्क में भी था. लेकिन उसका सीधे पप्पू यादव से कोई संपर्क नहीं था.

पीए बनने की चाह में दी पप्पू यादव को धमकी

आरोपी महेश पांडे का इरादा आर्थिक फायदा उठाना और किसी तरह पप्पू यादव का पीए बनना था, बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में कई सांसदों के साथ काम कर चुका है और जब उसे काम से निकाल दिया गया तो उसने पप्पू यादव को धमकी देने वाला प्लान बनाया.