हमीरपुर में पत्रकारों के साथ इंसानियत की सारी हदें पार, अखिलेश यादव बोले- मीडिया के ‘मनोबल का एनकाउंटर’

Published
Hamirpur News

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पत्रकारों के साथ पहले मारपीट और फिर इंसानियत की सारी हदें पार करने की खबर सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि पत्रकारों ने बीजेपी नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अनुरागी द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया था. जिसके बाद पवन अनुरागी ने दोनों पत्रकारों को कमरे में बंद करके बेरहमी से पीटा, इतना ही नहीं उनके कपड़े भी उतार दिए गए.

अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला

घटना के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है. विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. इन सब के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ” एक पत्रकार की हत्या, पत्रकारों पर दबाव बनाना, पत्रकारों को महीना बांधना, पत्रकारों पर एफआइआर कराना, पत्रकारों को निर्वस्त्र करके मारना, पत्रकारों को अवांछित पेयपान कराना. बीजेपी राज में मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है. मीडिया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

वहीं, कांग्रेस ने हमला करते हुए बीजेपी पर कई सवाल दागे. उन्होंने लिखा, “क्या बीजेपी इसीलिए संविधान को ख़त्म करना चाहती है ताकि वह तालिबानी रवैये से शासन चला सके? आए दिन लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की आवाज को दबाने के लिए सत्ता उन पर अपने संरक्षित गुंडों के जरिये जानलेवा हमले करवा रही है. इतना कुछ होने के बावजूद भी सूबे के मुखिया की चुप्पी यह साफ़ इशारा कर रही है कि उनकी इन सब पर मूक सहमति है.”