छठ पूजा का महापर्व, सरकार ने कसी कमर! जानें- रेलवे से लेकर घाट तक कितने तैयार

Published
Chhath Puja 2024

Chhath Puja 2024: कार्तिक महीने के शुरू होते ही भारत में त्योहारों की शुरुआत भी हो जाती है. इस महीने में दीपोत्सव का त्योहार दीपावली, भाई दूज, गोवर्धन पूजा के साथ बिहार की शान छठ पर्व को भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. ऐसे में यात्रियों को उनके अपनों तक पहुंचाने के लिए सरकार के साथ रेलवे ने भी खास तैयारी की है.

फेस्टिव सीजन में रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन

फेस्टिव सीजन में लोगों को असुविधा न हो इसके लिए रेलवे 7,500 स्पेशल ट्रेन चला रहा है. साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं. बुकिंग काउंटरों की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है. दिल्ली में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए पीने का पानी और बैठने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. महिलाओं और पुरुषों के लिए मोबाइल टॉयलेट और गर्मी से राहत के लिए पंखे के भी इंतजाम किए गए हैं. स्टेशनों पर हर तरह की समस्या से निपटने के लिए विशेष कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं.

महिलाओं के लिए बनाए विशेष हेल्प टेक

रेलवे द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बावजूद लोगों को रेलवे स्टेशनों पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, ट्रेनों के देरी से चलने के कारण स्टेशनों पर भीड़ बढ़ती जा रही है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए रेलवे ने स्टेशनों पर पंडाल बनाए हैं. जहां यात्री खोई हुई चीजों या फिर मिली हुई चीजों की अनाउंसमेंट करवा सकते हैं. साथ ही महिलाओं के लिए विशेष हेल्प टेक बनाया गया है.

छठ पर्व के लिए दिल्ली सरकार ने की खास तैयारी

एक ओर जहां छठ का पर्व करीब आ गया है वहीं यमुना नदीं में अमोनिया की मात्रा काफी ज्यादा हो गई है. यमुना नदीं में हर तरफ सफेद झाग की चादर दिखाई दे रही है. यमुना नदी में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा छठ पर्व के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. राजधानी में छठ पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए एक हजार से अधिक घाट बनाए गए हैं. दिल्ली सरकार द्वारा अलग-अलग कॉलोनी में आर्टिफिशियल घाट तैयार किए जा रहे हैं ताकि पूर्वांचली समाज को किसी भी तरह की समस्या न हो. इसी के साथ दिल्ली सरकार का दावा है कि छठ के पर्व में पूर्वांचली समाज आस्था की डुबकी धूमधाम के साथ यमुना घाट पर लगाएगा.

पटना में लाइटों से जगमगा रहे घाट

बिहार की राजधानी पटना में छठ पर्व के लिए जिला प्रशासन द्वारा खास तैयारियां की गई हैं. घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है, साथ ही लाइटों का भी इंतजाम किया गया है. जिला प्रशासन का दावा है कि घाटों पर सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं. मौके पर SDRF की टीम निगरानी रखेगी, ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी न हो. वहीं, गंगा नदी की सफाई के लिए प्रशासन द्वारा कोई खास कदम नहीं उठाया गया है.