नई दिल्ली। Adani पावर की सहायक कंपनी अदानी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) ने बकाया का भुगतान नहीं करने के कारण बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति आधी कर दी है. इस मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आयी है. मीडिया रिपोर्ट के अडाणी पावर ने पड़ोसी देश को बिजली बिल का बकाया पेमेंट करने के लिए चार दिन की मोहलत दी है.
1,600 मेगावाट से ज्यादा की पावर शॉर्टेज
स्थानीय मीडिया सूत्रों के अनुसार (APJL) ने 846 मिलियन डॉलर के बकाया के कारण बांग्लादेश की बिजली आपूर्ति आधी कर दी थी. द डेली स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, पावर ग्रिड बांग्लादेश पीएलसी के आंकड़ों से पता चला है कि प्लांट ने गुरुवार रात को अपनी आपूर्ति कम कर दी थी.
ज्ञात हो कि बांग्लादेश में बिजली की इस कटौती से एक रात में करीब 1,600 मेगावाट से ज्यादा की पावर शॉर्टेज का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेशी में 1,496 मेगावाट का अडानी प्लांट वर्तमान में अपनी दो इकाइयों में से एक से केवल 700 मेगावाट बिजली पैदा कर रहा है.
BPDB पर 846 मिलियन डॉलर का बकाया
कंपनी ने पहले बिजली बिल का बकाया पेमेंट को लेकर बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) को अपने इस कदम के बारे में चेतावनी दी थी. कंपनी द्वारा 27 अक्टूबर को एक पत्र भेजकर अनुरोध किया गया था कि 30 अक्टूबर तक बकाया राशि का भुगतान किया जाए. जिसके बिना कंपनी को 31 अक्टूबर से बिजली खरीद समझौते (PPA) के अनुसार बिजली आपूर्ति निलंबित करनी होगी.पत्र में यह भी कहा गया कि PDB ने न तो बांग्लादेश कृषि बैंक के माध्यम से 170.03 मिलियन डॉलर का ऋण पत्र उपलब्ध कराया है, न ही बड़ी बकाया राशि का निपटान किया है.
बता दें कि Adani ने भुगतान समाधान के लिए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से अपील की है . कंपनी पीपीए की धारा 13.2(1) के अनुरूप आपूर्ति के निलंबन के दौरान क्षमता भुगतान वसूलने का अधिकार रखती है.
कंपनी ने चार्जेज बढ़ाए इसलिए पेमेंट बकाया : BPDB
PDB के एक अधिकारी ने इसको लेकर खुलासा किया कि बोर्ड ने पिछला बकाया का कुछ हिस्सा कंपनी को चुका दिया है, लेकिन अडानी ने जुलाई से लागत बढ़ा दी है. पीडीबी लगभग 18 मिलियन डॉलर का साप्ताहिक भुगतान कर रहा है. PDB ने दावा किया कि कंपनी ने बिजली का शुल्क अब प्रति सप्ताह 22 मिलियन डॉलर से अधिक हो गया है, जिससे बकाया राशि बढ़ गई है.
क्या है Adani -BPDB पूरा मामला
- 27 अक्तूबर को अडाणी पावर ने बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB ) को लेटर भेजकर 30 अक्टूबर तक बकाया राशि का भुगतान करने के लिए कहा था.
- कंपनी ने BPDB को बकाया राशि का भुगतान करने और पेमेंट सिक्योरिटी के लिए 170 मिलियन डॉलर (करीब 1,450 करोड़ रुपए) का लेटर ऑफ क्रेडिट (LC) देने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया था.
- BPDB ने एग्रीकल्चर बैंक के जरिए बकाया राशि के लिए लेटर ऑफ क्रेडिट जारी करने की बात कही थी, लेकिन यह पावर परचेजिंग एग्रीमेंट की शर्तों के हिसाब से नहीं था.
- BPDB के एक अधिकारी ने बताया कि डॉलर की कमी के चलते पिछले सप्ताह एग्रीकल्चर बैंक को पेमेंट नहीं किया जा सका, जिससे बैंक लेटर ऑफ क्रेडिट नहीं दे पाया.