सुपर सीनियर्स पर एक्शन के मूड में BCCI, WTC फाइनल तय करेगा भविष्य

Published
सुपर सीनियर्स पर एक्शन के मूड में BCCI, WTC फाइनल तय करेगा भविष्य

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारत की हार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को रास नहीं आई. बोर्ड इस भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन पर सख्ती के लिए तैयार है. रोहित शर्मा एंड कंपनी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे और अंतिम टेस्ट में 147 रनों का पीछा करने में विफल रही.

जिसके कारण भारत को पहली बार घरेलू मैदान पर सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों को टर्निंग बॉल के सामने  रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी उस समय कुछ नहीं कर सके जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.

सीनियर खिलाड़ियों पर एक्शन की तैयारी में BCCI

भारतीय टीम के इस खराब प्रदर्शन के चलते  BCCI सीनियर खिलाड़ियों पर एक्शन की तैयारी में है. पीटीआई की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों का यह आखिरी टेस्ट मैच था. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इन सीनियर खिलाड़ियों का भविष्य आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद तय किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : आदिवासियों महिलाओं को BJP का तोहफा,जानें क्या है भूमि अधिग्रहण जिसके खिलाफ कानून लाएगी भाजपा

10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी भारतीय टीम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. ऑस्ट्रेलिया सीरीज करीब है और टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है, इसलिए अभी इसमें कोई फेरबदल नहीं होगा. लेकिन सीरीज के बाद सीनियर खिलाड़ियों पर फैसला लिया जा सकता है. लेकिन अगर भारत इंग्लैंड में होने वाले  WTC  फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करता है, तो सभी चार सुपर सीनियर आगामी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए यूके जाने वाली फ्लाइट में नहीं होंगे.

WTC फाइनल के लिए 4-0 से जीत की जरूरत

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद भारत का WTC फाइनल में पहुंचना और भी मुश्किल हो गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया में 4-0 या उससे ज्यादा जीत की जरूरत है, ताकि उसे किसी और नतीजे पर निर्भर न रहना पड़े. हालांकि,अगर टीम ऐसा करने में असमर्थ रहती है, तो चयन समिति साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को 2025 में होने वाली पांच मैचों की इंग्लैंड सीरीज के लिए मौका दे सकती है.