Attack on Hindu Temple in Canada: कनाडा में खालिस्तानियों ने एक बार फिर से हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है. खालिस्तानियों ने उन लोगों पर भी हमला किया जो वहां पूजा करने के लिए आए थे. खालिस्तानियों द्वारा यह हरकत कनाडा के ब्रैम्पटन हिंदू मंदिर में किया गया है.
“हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा अस्वीकार्य”
वहीं कनाडा के पीएम जस्टिन टूडो ने हमले की निंदा की और कहा कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा अस्वीकार्य है. हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है. समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद.
बता दें कि इससे पहले पीएम जस्टिन टूडो ने दिवाली सेलिब्रेशन भी किया था. लेकिन यह सवाल उठता है कि क्या सिर्फ निंदा करने से सब सही हो जाएगा. क्योंकि कनाडा में आए दिन हिंदूओं को निशाना बनाया जाता है.
कनाडाई सांसद ने की हमले की निंदा
खालिस्तानी चरमपंथियों की ओर से हिंदू-कनाडाई भक्तों (Attack on Hindu Temple in Canada) पर हमला करने की घटना की कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने निंदा की है. उन्होंने इस हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि कनाडा के खालिस्तानी चरमपंथियों ने आज एक लाल रेखा पार कर ली है. ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के परिसर में हिंदू-कनाडाई भक्तों पर खालिस्तानियों द्वारा किया गया हमला दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसक चरमपंथ कितना गहरा और बेशर्म हो गया है.
कानूनों का लाभ उठाने का लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि मुझे लगने लगा है कि इन रिपोर्टों में थोड़ी सच्चाई है कि कनाडा के राजनीतिक तंत्र के अलावा, खालिस्तानियों ने हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों में भी प्रभावी रूप से घुसपैठ कर ली है. कोई आश्चर्य नहीं कि ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ के तहत खालिस्तानी चरमपंथियों को कनाडा में खुली छूट मिल रही है.
हिंदू-कनाडाई लोगों से अपील
उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि मैं लंबे समय से कह रहा हूं, हिंदू-कनाडाई लोगों को अपने समुदाय की सुरक्षा और संरक्षा के लिए आगे आना चाहिए और अपने अधिकारों का दावा करना चाहिए और राजनेताओं को जवाबदेह बनाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: वायनाड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा-मैं उनसे ऊब चुका हूं