BB Tyagi joined AAP: दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने से पहले बीजेपी को झटका लगा है. दरअसल, दिल्ली बीजेपी के लक्ष्मी नगर से MCD पार्षद बीबी त्यागी ने आज (4 नवंबर) बीजेपी का दामन छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल गए. इसे बीजेपी के लिए नुकसान के रूप में देखा जा रहा है.
आम आदमी पार्टी ने किया ट्वीट
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले और मजबूत होती AAP. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व Standing Committee Chairman बीबी त्यागी जी को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई.
बीबी त्यागी को आप में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शामिल कराया. सोमवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप में शामिल हुए.
पार्टी को और मजबूती मिलेगी- मनीष सिसोदिया
बीबी त्यागी के पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब मैं, पत्रकारिता करता था, तब से बी.बी. त्यागी को जनता हूं. उनका काफी लंबा राजनैतिक इतिहास रहा है. आप में उनके आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. बीबी त्यागी लक्ष्मी नगर से आते हैं. उनके आने का लाभ लक्ष्मी नगर ही नहीं, पूरी दिल्ली को मिलेगा.
जनता की सेवा करना हमारा मकसद- बीबी त्यागी
आम आदमी पार्टी पार्टी में शामिल होने के बाद बीबी त्यागी ने कहा, मैं, पार्टी को मजबूत करूंगा. जनता की सेवा करना हमारा मकसद है. जन सेवा के लिए आप से बेहतर पार्टी कोई नहीं है.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम से मेयर रह चुके हैं बीबी त्यागी
बता दें कि बीजेपी नेता बीबी त्यागी पूर्वी दिल्ली नगर निगम से मेयर रह चुके हैं. 2015 में लक्ष्मी नगर से बीजेपी की टिकट पर बीबी त्यागी ने विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा के मार्चुला में खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौत की खबर