Chhath Puja News: भारत में त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है. दीपोत्सव का त्योहार दीपावली, भाई दूज और गोवर्धन के बाद अब बारी है बिहार की शान छठ पर्व की. जिसके लिए राजधानी दिल्ली में तैयारियां तेज हो गई हैं. वहीं, रेलवे विभाग छठ पर्व के लिए अपने घर जा रहे यात्रियों की सुविधा के लिए 7,500 स्पेशल ट्रेन चला रहा है.
रेलवे ने ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए हैं. जिनमें महिलाओं और पुरुषों के लिए मोबाइल टॉयलेट, गर्मी से राहत के लिए पंखे, यात्रियों को हो रही समस्याओं से निपटने के लिए विशेष कंट्रोल रूम शामिल हैं. बावजूद इन तैयारियों के यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि ट्रेनों के देरी से चलने के कारण स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है और लोग लंबी-लंबी कतारों में स्टेशनों के बाहर खड़े हुए हैं.
दिल्ली ने पूर्वांचली समाज के लिए तैयार किए कृत्रिम घाट
एक ओर जहां दिल्ली में यमुना नदी में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर सियासत जारी है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार ने पूर्वांचली समाज के लिए कृत्रिम घाट बनवाए हैं ताकि वे आस्था की डुबकी लगा सकें और उगते सूरज-डूबते सूरज को अर्घ दे सके. राजधानी में छठ पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए एक हजार से अधिक घाट बनाए गए हैं. जो दिल्ली सरकार द्वारा अलग-अलग कॉलोनी में तैयार किए जा रहे हैं.
BJP से आग्रह छठ पूजा पर राजनीति न करें- CM आतिशी
वहीं आज छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दिल्ली की सीएम आतिशी आईटीओ स्थित यमुना घाट पहुंचीं. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा “आज शहर में 1000 से ज्यादा जगहों पर छठ घाट बनाए जा रहे हैं. हमारे सभी मंत्री और विधायक छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं. मैं बीजेपी से आग्रह करती हूं कि छठ पूजा पर राजनीति न करें”
इसी के साथ सीएम आतिशी ने कहा कि “छठ का पर्व पूर्वांचली भाई-बहनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है और पिछले 10 साल से इस पर्व को पूरी दिल्ली धूमधाम से मानती है. 10 साल पहले दिल्ली में सिर्फ 60 जगह पर छठ पर्व सरकार द्वारा मनाया जाता था. लेकिन केजरीवाल सरकार ने 1000 से ज्यादा शानदार छठ घाट तैयार किए हैं जहां सभी लोग अच्छी तरह छठी मैया की पूजा कर सकते हैं.”