Viral Video: दीपावली के मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ अपमान करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग महात्मा गांधी की प्रतिमा के मुंह में पटाखे रखकर फोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. युवाओं में रील को लेकर बढ़ रहे क्रेज के बीच इस घटना का अंजाम दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
हैदराबाद के सिकंदराबाद कैंट में कुछ युवकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के मुंह में पटाखे रखकर फोड़े. इतना ही नहीं, चंद सेकेंड की रील के लिए पूरी घटना का वीडियो भी बनाया, और फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. जो इस समय काफी वायरल हो रहा है. एक यूजर ने घटना का विरोध करते हुए वीडियो (Viral Video) हैदराबाद सीपी को टैग किया और गुंडों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सूचना के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया, साथ ही मामला दर्ज कर सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो के आधार पर जांच शुरू की. बोइनपल्ली इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण रेड्डी के मुताबिक, चार नाबालिग लड़कों की पहचान आरोपी के रूप में की गई है, जिन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.