Jharkhand Elections 2024 : पहले चरण में 34 % उम्मीदवार करोड़पति, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति

Published

नई दिल्ली। झारखंड में विधानसभा चुनाव (Jharkhand Elections) की तैयारियां पिक पर है. दो चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. पहले चरण में राज्य के 15 जिलों की 43 सीटों पर 13 नवंबर (बुधवार) को मतदान होना है. इन 43 सीटों पर कुल 682 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जिनके किस्मत का फैसला 13 नवंबर (बुधवार) को जनता करेगी और फिर जनता का फैसला 23 नवंबर (शनिवार) को आएगा.

चुनाव और नतीजों  के सामने आने में अभी थोड़ा वक्त है. उससे पहले हम आपको कुछ ऐसी जानकारी दे रहे है जो आपके लिए जरूरी है. हम आपको बता रहें है कि पहले फेज के लिए चुनावी मैदान उम्मीदवारों के पास कुल कितनी संपत्ति है.

Jharkhand Elections : पहले चरण के  34 % उम्मीदवार करोड़पति

झारखंड इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे सभी 683 उम्मीदवारों में से 682 उम्मीदवारों द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए संपत्ति के ब्यौरे का विश्लेषण किया है.विश्लेषण में यह सामने आया है कि पहले चरण के कुल 235  यानी की 34 % उम्मीदवार करोड़पति है. दल गत करोड़पति उम्मीदवारों की बात करें तो सबसे ज्यादा BJP के उम्मीदवार करोड़पति है. दूसरे नंबर पर सत्ता धारी पार्टी JMM है.

दलगत करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या

पार्टीकुल उम्मीदवारकरोड़पति
BJP3630
JMM2318
INC1716
JDU22
RJD54
BSP297

औसतन संपत्ति मामले में कांग्रेस उम्मीदवार आगे

Jharkhand Elections के पहले चरण में कुल 682 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.16 करोड़ है. जबकि पार्टी के हिसाब से बात करें तो भाजपा के  उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति करीब 5.53 करोड़ है. पहले स्थान पर कांग्रेस है जिसके उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 14.77 करोड़ है.

पार्टीकुल उम्मीदवारकरोड़पतिऔसत संपत्ती (करोड़)
BJP36305.53
JMM23184.04
INC171614.77
JDU223.46
RJD548.82
BSP2971.50