Sharda Sinha: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत सोमवार (4 नवंबर) को एक बार से बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. इससे पहले उन्हें 27 अक्टूबर को बोन मैरो कैंसर की वजह से दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था.
पीएम मोदी ने दिया आश्वासन
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म भूषण पुरस्कार विजेता गायिका शारदा सिन्हा की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने उनके बेटे अंशुमान सिन्हा को फोन किया और उनके इलाज के लिए हर तरह की सहायता का आश्वासन दिया. अंशुमान सिन्हा ने पुष्टि की कि वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.
बेटे ने दी फेसबुक पर जानकारी
शारदा सिन्हा के बेटे ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि मां कुछ देर पहले वेंटिलेटर पर चली गई है. इस बार यह खबर सच है. प्रार्थनाओं और दुआओं की बहुत जरूरत है.
10 दिनों से शारदा सिन्हा की तबीयत खराब
बता दें कि पिछले 10 दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स में एडमिट है. उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें एम्स के आंकोलॉजी वार्ड में एडमिट कराया गया था.
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने फोन कर शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. वहीं उनकी स्थिति में सुधार होने के बाद उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था.
जानें कौन हैं शारदा सिन्हा?
पद्म भूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा बिहार की मैथिली भाषा की लोक गायिका हैं. इसके साथ ही वह भोजपुरी और मगही भाषाओं में भी गीत गाती हैं. छठ पूजा के के अवसर पर ‘हो दीनानाथ’ का मैथिली संस्करण को लोगों ने काफी सराहना की है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में अनियंत्रित DTC बस ने दो लोगों को कुचला… हुई मौत