Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बागी उम्मीदवारों से परेशान राजनीतिक दलों ने अब राहत की सांस ली है. सोमवार को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी. आखिरी दिन रिकॉर्ड संख्या में बागियों ने अपने नाम वापस लिए.
49 बागियों ने वापस लिया नामांकन
अब तक कुल 49 बागियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra Election 2024) में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
बागियों को मनाने की कोशिश में राजनीतिक दल
राजनीतिक दलों ने पहले बागियों को मनाने की कोशिश की. फिर रविवार (3 नवंबर) शाम लगभग सभी राजनीतिक दलों ने निर्देश जारी किया कि यदि उनके बागी नेता नामांकन वापस नहीं लेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, अगले दिन यानी सोमवार को अधिकतर बागियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया.
महाविकास अघाड़ी में बगावत
पुणे के कसबा विधानसभा क्षेत्र में महाविकास अघाड़ी में बगावत हो गई है. कमल व्यवहारे ने अपनी उम्मीदवारी बरकरार रखी है. उन्होंने अपनी स्वतंत्र उम्मीदवारी दाखिल की.
हिंगनघाट विधानसभा क्षेत्र में भी महाविकास अघाड़ी में बगावत हो गई है. एनसीपी शरद पवार गुट के पूर्व विधायक राजू तिमांडे ने अपनी उम्मीदवारी बरकरार रखी है. वहीं, सुधीर कोठारी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली.
महायुति में विद्रोह
मालेगांव में महायुति में विद्रोह हो गया है. मालेगांव में, बंडूकाका बच्छाव ने अपना स्वतंत्र उम्मीदवारी आवेदन बरकरार रखा है. इस कारण अब UBT के अद्वय हिरे, दादाजी भुसे और बंडूकाका बच्छाव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विधानसभा क्षेत्र कोपरी-पचपखड़ी विधानसभा क्षेत्र में महाविकास अघाड़ी में टूट हो गई है. कांग्रेस नेता मनोज शिंदे ने बगावत कर दी है. उन्होंने अपनी उम्मीदवारी बरकरार रखी है.
गीता जैन ने वापस नहीं लिया नाम
मीरा रोड-भायंदर सीट से BJP से गीता जैन चुनाव लड़ने पर कायम है. गीता जैन ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है. इस सीट पर बीजेपी से नरेंद्र मेहता, कांग्रेस से मुजफ्फर हुसैन चुनाव लड़ रहे हैं.
288 सीटों पर विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 28 अक्टूबर तक 3,259 उम्मीदवारों के कुल 4,426 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. 288 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर थी जबकि इन आवेदन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर थी। आवेदन वापस लेने की अंतिम तिथि 4 नवंबर थी।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में चुनाव से पहले तीखी बयानबाजी, सुनील राउत के खिलाफ FIR दर्ज, बकरी से की महिला उम्मीदवार की तुलना