Jharkhand Vidhan Sabha Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा. राज्य में पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होगी. बता दें, झारखंड के पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए 683 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. ऐसे में झारखंड इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले 683 में से 682 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है. आइए जानते हैं सभी उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता.
जानें, पहले चरण के उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता
सभी उम्मीदवारों में से 308 यानी 45% उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है. 348 यानी 51% उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की है. 6 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की है. 18 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 2 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है.
बता दें, निर्वाचन क्षेत्र तोरपा से निर्दलीय उम्मीदवार ब्रजेन्द्र हेमरोम का शपथपत्र स्पष्ट ना होने के कारण उनका विश्लेषण झारखंड इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने नहीं किया है.
शैक्षिक योग्यता | उम्मीदवारों की संख्या | प्रतिशत (%) |
---|---|---|
5वीं से 12वीं तक | 308 | 45% |
स्नातक और उससे अधिक | 348 | 51% |
डिप्लोमा | 6 | – |
साक्षर | 18 | – |
असाक्षर | 2 | – |