अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय संस्कृति की झलक, हिंदी नहीं इस भाषा को मिली जगह

Published
US Election 2024

US Election 2024: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2024 में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली है. न्यूयॉर्क शहर में इस बार भारतीय भाषाओं में से एक बंगाली भाषा को चुनावी बैलेट में शामिल किया गया है. बता दें, भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व कर रही बंगाली भाषा के अलावा बैलेट में चार अन्य भाषा मौजूद हैं, जिनमें चीनी, स्पेनिश, कोरियाई और अंग्रेजी शामिल हैं.

कैसे हुआ बंगाली भाषा का चयन ?

न्यूयॉर्क के चुनाव अधिकारियों ने इस भाषा को बैलेट में शामिल करने का फैसला लिया है. आधिकारिक रयान ने बताया कि यह विकल्प कानूनी दृष्टिकोण और आवश्यकता को देखते हुए लिया गया है. उन्होंने कहा, “भाषा से संबंधित एक मुकदमे ने यह जरूरी बना दिया था कि एशियाई भारतीय भाषा का समर्थन किया जाए. जिसके बाद बातचीत में बंगाली को चुना गया. हालांकि कुछ सीमाएं हैं, यह विकल्प एक कानूनी आवश्यकता से उभरा है.”

पहली बार वर्ष 2013 में किया गया था बंगाली भाषा का इस्तेमाल

जानकारी के अनुसार, न्यूयॉर्क में बंगाली बोलने वाले समुदाय की संख्या ज्यादा है, जिसमें भारत और बांगलादेश दोनों ही देशों के लोग शामिल हैं. बता दें, पहली बार मतपत्रों में बंगाली का इस्तेमाल वर्ष 2013 में किया गया था. दक्षिण एशियाई समुदाय ने क्वींस में पहली बार मतपत्रों का बंगाली में अनुवाद किया था.