Giriraj Singh News: 4 दिन तक चलने वाले बिहार की शान छठ पर्व की शुरुआत हो गई है. ऐसे में पर्व के पहले दिन यानी नहाए-खाए के अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गैर हिंदुओं से छठ का सामान न खरीदने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हम दूसरे लोगों पर भरोसा नहीं कर सकते हैं.
गिरिराज सिंह ने छठ पर्व पर दिया बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”कई वर्षों से हम छठ पूजा के दौरान हिंदू समुदाय के लिए बेगुसराय में बाजार लगाते रहे हैं. यह त्योहार अनुशासन का त्योहार है. इस मामले में हम दूसरे धर्म के लोगों पर भरोसा नहीं कर सकते. अन्य धर्म के लोग पूजा के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री में थूक सकते हैं या उसमें मिलावट कर सकते हैं. इसलिए मैं छठ पूजा करने वाले सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे पूजा के लिए सामग्री उन लोगों से खरीदें जो इस त्योहार का सम्मान करते हैं.”