Maldives News: मालदीव अपने पाकिस्तान में मौजूद हाई कमिश्नर मोहम्मद तोहा को वापस बुला रहा है. यह फैसला मालदीव ने पाकिस्तान में मोहम्मद तोहा की अफगान तालिबान के डिप्लोमेट सरदार अहमद खान शकीब के साथ मुलाकात के बाद लिया है. बता दें, 1 नवंबर को मोहम्मद तोहा और सरदार अहमद खान शकीब की इस्लामाबाद में मुलाकात हुई थी. इतना ही नहीं दोनों नेताओं ने इस मुलाकात के दौरान अफगानिस्तान-मालदीव के रिश्तों को लेकर चर्चा भी की थी.
तोहा को मालदीव वापस बुलाने की क्या है वजह?
जानकारी के अनुसार, मालदीव के विदेश मंत्रालय द्वारा हाई कमिश्नर मोहम्मद तोहा को इस बैठक के लिए इजाजत नहीं मिली थी. बावजूद इसके उन्होंने अफगान तालिबान के डिप्लोमेट के साथ मुलाकात कर दोनों देशों के रिश्तों पर चर्चा भी की. यही वजह है कि मालदीव की सरकार उन्हें वापस अपने देश बुला रही है. सूत्रों के अनुसार, मालदीव की सरकार तोहा के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कर सकती है.
2021 में तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर किया कब्जा
बता दें, 2021 में तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा किया. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से अब तक किसी भी देश ने अफगानिस्तान में उनकी सरकार को मान्यता नहीं दी है. इन सब के बीच तालिबान लगातार कई देशों के साथ कूटनीतिक रिश्ते बनाने की कोशिश कर रहा है.