DGP की नियुक्ति के नियम में बदलाव, अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, बोले- “खुद 2 साल रहेंगे या नहीं…”

Published
Akhilesh Yadav Statement

Akhilesh Yadav Statement: उत्तर प्रदेश में पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति के नियम में बड़े बदलाव हुए हैं. इसके लिए सोमवार (4 नवंबर) को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. राज्य सरकार द्वारा पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति के नियमों में हुए बदलाव के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया है.

व्यवस्था बनाने वाले खुद 2 साल रहेंगे या नहीं- अखिलेश यादव

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “सुना है किसी बड़े अधिकारी को स्थायी पद देने और उसका कार्यकाल 2 साल बढ़ाने की व्यवस्था बनायी जा रही है… सवाल ये है कि व्यवस्था बनाने वाले खुद 2 साल रहेंगे या नहीं. कहीं ये दिल्ली के हाथ से लगाम अपने हाथ में लेने की कोशिश तो नहीं है. दिल्ली बनाम लखनऊ 2.0”