ISM Patna का दीक्षांत समारोह: भविष्य की तैयारी, नई शुरुआत की ओर कदम

Published

ISM Patna Convocation 2024: इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, पटना का 12वां वार्षिक दीक्षांत समारोह एक ऐसा आयोजन था जहां ज्ञान, मेहनत और सफलता का संगम हुआ. इस समारोह में 2022-24 बैच के छात्रों ने न सिर्फ अपने दो साल के सफर को पूरा किया, बल्कि कॉर्पोरेट जगत में एक नए अध्याय की शुरुआत भी की.

एक उत्सव का माहौल

समारोह का शुभारंभ एक भव्य परेड के साथ हुआ, जिसमें निदेशक, मुख्य अतिथि और सभी छात्र शामिल थे. इस समारोह में आईएसएम के माननीय चेयरमैन – श्री समरेंद्र सिंह, वाईस चेयरमैन – श्री देवल सिंह, सचिव – श्री अमल सिंह और निदेशक – डॉ. विजय बहादुर सिंह उपस्थित थे. हर चेहरे पर उत्साह और गर्व की चमक साफ दिखाई दे रही थी.

मुख्य अतिथि, सीडीएसी पटना के वैज्ञानिक-जी और निदेशक, श्री आदित्य कुमार सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें हमेशा सीखते रहने और समाज में योगदान देने के लिए प्रेरित किया.

सफलता की कहानियां

इस साल के टॉपर्स ने सभी को प्रभावित किया. फाइनेंस में प्रतिक रंजन, एचआर में सुश्री शिरीन कुमारी और मार्केटिंग में आशुतोष सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से सबके दिल जीत लिए. इन छात्रों की सफलता की कहानियां युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक हैं.

भविष्य की ओर एक कदम

समारोह में सभी स्नातकों को ईमानदारी, सामाजिक जिम्मेदारी और व्यावसायिकता की शपथ दिलाई गई. यह शपथ उन्हें एक सफल करियर के लिए तैयार करने में मदद करेगी. आईएसएम पटना के निदेशक, डॉ. विजय बहादुर सिंह ने बताया कि इस बैच के लगभग सभी छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी मिल गई है. यह संस्थान की शिक्षा की गुणवत्ता का प्रमाण है.

एक नई शुरुआत

यह दीक्षांत समारोह सिर्फ एक समारोह नहीं था, बल्कि एक नए अध्याय की शुरुआत थी. इन छात्रों के लिए अब एक नया सफर शुरू हो रहा है. उन्हें इस नए सफर में ढेर सारी सफलता मिले, यही कामना है.

क्यों था यह समारोह खास?

  • सफलता का जश्न: इस समारोह में छात्रों की कड़ी मेहनत और सफलता का जश्न मनाया गया.
  • प्रेरणा का स्रोत: मुख्य अतिथि और संस्थान के निदेशक के भाषणों ने छात्रों को प्रेरित किया.
  • भविष्य की तैयारी: इस समारोह ने छात्रों को कॉर्पोरेट जगत के लिए तैयार किया.

यह दीक्षांत समारोह ISM Patna के लिए एक गौरव का क्षण था. हम इन छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.