2036 में ओलंपिक गेम्स के आयोजन के लिए भारत ने पेश की दावेदारी, 2 एशियन और एक कॉमवेल्थ गेम्स की कर चुका है मेजबानी

Published

नई दिल्ली। भारत ने Olympics की मेज़बानी करने की अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए पहला बड़ा कदम उठाया है. 2036 में ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की मेज़बानी के लिए भारत ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के भावी मेजबान आयोग( Future Host Commission) को आधिकारिक तौर पर आशय पत्र (Letter of intent) सौंप दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार IOA ने 1 अक्टूबर को पत्र सौंपा.

भारत को अब तक नहीं मिली है ओलंपिक की मेजबानी

भारत ने हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक में पांच कांस्य और एक रजत सहित छह पदक जीता. ज्ञात हो कि भारत ने अब तक ओलंपिक खेलों की मेजबानी नहीं की है. भारत के हिस्से में सिर्फ 2 एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी आई है.

भारत को मिल सकती है 2036 Olympics की मेजबानी

खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने मीडिया एजेंसी को बताया कि इससे देश भर में आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा. ज्ञात हो कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल कहा था कि उनकी सरकार 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी देश में करने की इच्छा रखती है. उन्होंने इस साल सितंबर में न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान भी इस बारे में बात की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क में कहा था कि कुछ ही दिन पहले पेरिस ओलंपिक खत्म हुआ है. बहुत जल्द आप भारत में भी ओलंपिक देखेंगे. हम 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : महाकुंभ के लिए सुरक्षा तैयारियां तेज, प्रयागराज Railway Station पर लगेंगे यूनिक कैमरे, जानें क्या है खास

बता दें कि अगले वर्ष होने वाले IOC द्वारा मेजबानी के लिए चुनाव में भारत को सऊदी अरब, कतर और तुर्की जैसे कई अन्य देशों से भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, जो इस खेल महाकुंभ की मेजबानी के लिए खुद को मजबूत दावेदार के रूप में पेश कर रहे हैं.

लॉस एंजेलिस में आयोजित होगा 2028 का Olympics

साल 2028 में ओलंपिक गेम्स लॉस एंजेलिस में आयोजित किया जाएगा, जबकि 2032 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में किया जाएगा. अभी तक साल 2036 में होने वाले ओलंपिक गेम्स की मेजबानी को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है. अगले साल ओलंपिक का आयोजन किस शहर में होगा इसको लेकर अभी इंटरनेशनल ओलंपिक काउंसिल यानी IOC को फैसला करना है