IPL 2025 के ऑक्शन की तारीखों का ऐलान, जानिए कब होगी खिलाड़ियों की नीलामी ?

Published
IPL 2025 के ऑक्शन की तारीखों का ऐलान, जानिए कब होगी खिलाड़ियों की नीलामी ?

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मंगलवार को मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस बार IPL का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जाएगा.

1,574 खिलाड़ी होंगे नीलामी का हिस्सा

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1,165 भारतीय खिलाड़ियों और 409 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 1,574 खिलाड़ियों ने नीलामी का हिस्सा बनने के लिए रजिस्टर कराया है. इसमें 320 कैप्ड खिलाड़ी, 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट नेशंस के 30 खिलाड़ी शामिल हैं।

  • कैप्ड इंडियंस -48
  • कैप्ड इंटरनेशनल -272
  • पिछले आईपीएल सीजन का हिस्सा रहे अनकैप्ड भारतीय -152
  • अनकैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जो पिछले आईपीएल सीजन का हिस्सा थे -3
  • अनकैप्ड भारतीय -965
  • अनकैप्ड इंटरनेशनल -104 खिलाड़ी

641.5 करोड़ रुपये  का IPL मेगा ऑक्शन

IPL मेगा ऑक्शन के में 10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 204 स्लॉट के लिए 1000 से ज्यादा खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे.  204 स्लॉट में 70 विदेशी खिलाड़ी निर्धारित हैं. इन खिलाड़ियों पर खर्च करने के लिए लगभग 641.5 करोड़ रुपये होंगे. 204 में 70 विदेशी खिलाड़ी निर्धारित हैं. अब तक आईपीएल के सभी 10 फ्रेंचाइजी ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिनका कुल खर्च 558.5 करोड़ रुपये है.

IPL फ्रेंचाइजी का पर्स

टीमखर्चबाकीRTM
राजस्थान₹79 करोड़₹41 करोड़0
हैदराबाद₹75 करोड़₹45 करोड़1
मुंबई₹75 करोड़₹45 करोड़1
कोलकाता₹69 करोड़₹51 करोड़0
चेन्नई₹65 करोड़₹55 करोड़1
गुजरात₹51 करोड़₹69 करोड़1
लखनऊ₹51 करोड़₹69 करोड़1
दिल्ली₹47 करोड़₹73 करोड़2
बेंगलुरु₹37 करोड़₹83 करोड़3
पंजाब₹9.50 करोड़₹110.50 करोड़4