कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक बैठक के दौरान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती के कथित भड़काऊ बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस संबंध में कोलकाता से सटे बिधाननगर के एक पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. कौशिक शाहा नामक व्यक्ति ने मिथुन चक्रवर्ती के फिल्मी डायलॉग को कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
गृह मंत्री की मौजूदगी में दिया बयान
बता दें कि 27 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल में आयोजित बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में मिथुन चक्रवर्ती को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इस अवसर पर उन्होंने अपने एक प्रसिद्ध फिल्मी डायलॉग का हवाला देते हुए कहा, “तुम हमारे डाल का एक फल तोड़ोगे तो हम चार तोड़ेंगे.” उनके इस बयान को भड़काऊ मानते हुए कौशिक शाहा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस की प्रतिक्रिया
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन फिलहाल मिथुन चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा.
हालांकि, मिथुन चक्रवर्ती की ओर से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन, उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. विपक्षी दलों ने उनके बयान की निंदा की है और इसे कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बताया है.