शपथ लेते ही भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति! अगर ऐसा हुआ तो डोनाल्ड ट्रंप बना सकते हैं एक नया रिकॉर्ड

Published

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में दोबारा चुने जाने के बाद रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप को इस बार भारत आने के लिए अधिक इंतजार नहीं करना होगा. क्वाड देशों (अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, और भारत) के शीर्ष नेताओं का आगामी शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित होने वाला है. संभवत: यह सम्मेलन जुलाई-अगस्त 2025 में होने की उम्मीद है. अगर ट्रंप अपना कार्यकाल संभालने के पहले वर्ष में ही भारत आते हैं, तो वह ऐसा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन सकते हैं.

ट्रंप के पिछले कार्यकाल में भारत-अमेरिका रिश्तों में मजबूती

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के अंतिम वर्ष, 2020 में भारत की यात्रा की थी। इस दौरान पीएम मोदी और ट्रंप की तीन प्रमुख मुलाकातें हुईं, जो भारत-अमेरिका के संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले गईं. ट्रंप के कार्यकाल में व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत रात्रि भोज के दौरान हुआ, जो किसी भारतीय नेता के लिए एक सम्मानजनक अवसर था.

‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम और ट्रंप का भारत प्रेम

सितंबर 2019 में अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में ट्रंप ने भारतीय समुदाय के सामने अपना संबोधन दिया. इस कार्यक्रम को एक ऐतिहासिक पल के रूप में देखा गया, क्योंकि अमेरिकी धरती पर यह किसी विदेशी नेता के स्वागत का सबसे बड़ा आयोजन था.

ट्रंप की अहमदाबाद यात्रा और भारत के प्रति विशेष लगाव

फरवरी 2020 में ट्रंप ने अहमदाबाद का दौरा किया, जहां उनका स्वागत एक बड़े स्टेडियम में हजारों लोगों की उपस्थिति में किया गया. ट्रंप ने इस स्वागत को अपने दिल में विशेष स्थान देने की बात कही. इसके बाद नई दिल्ली में हुई द्विपक्षीय वार्ता में सैन्य सहयोग और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सामरिक साझेदारी को बढ़ावा देने पर सहमति बनी.

भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी की दिशा

ट्रंप और मोदी के बीच हुई बैठकों में रक्षा, व्यापार और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को लेकर कई अहम समझौते हुए. इस दौरान दोनों देशों ने सामरिक स्तर पर हिंद-प्रशांत साझेदारी को मजबूत बनाने के लिए कदम उठाए. मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल में भी इस साझेदारी को निरंतरता मिली है, और ट्रंप के पुनः सत्ता में आने से इन क्षेत्रों में सहयोग के और बढ़ने की संभावना है.