नई दिल्ली। पराली जलाने वाले किसानों से अब दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा. केंद्र सरकार ने इसकी घोषणा की है. पराली जलाने पर अब किसानों को 30 हजार रुपये तक जुर्माना देना होगा.
बता दें कि बीते महीने के आखिरी में Supreme Court संबंधित एक मामले की सुनवाई के दौरान पराली जलाने से प्रभावित राज्य सरकारों को कम जुर्माने के लिए फटकार लगाया था.
कम जुर्माने के लिए Supreme Court की डांट
केंद्र ने पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए लगने वाले जुर्माने को दोगुना कर दिया है. जिसके बाद किसानों को पराली जलाने पर डबल की पेनाल्टी देना होगा
- दो एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को 5,000 रुपये
- 2 से 5 एकड़ जमीन वाले किसानों को 10,000 रुपये
- पांच एकड़ से अधिक जमीन वाले किसानों को 30,000 रुपये
इन नियमों के तहत केंद्र सरकार का फैसला
केंद्र सरकार द्वारा यह फैसला Delhi NCR और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता में आयी कमी के बाद फैसला लिया गया है.वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अधिनियम, 2021 अधिनियम की धारा 25 की उपधारा (2) के खंड (h) का के तहत इन नियमों को लागू किया है.