Shahjahanpur News: हल खुदाई में निकला सैकड़ों साल पुराना हथियारों का जखीरा

Published

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सैकड़ों साल पुराने कई हथियार मिले हैं. इन हथियारों में खंजर, बरछी, बंदूकें और तलवारें बड़े पैमाने पर हैं. हल की जुताई में हथियारों के जखीरा का इस तरह से जमीन से निकलना सभी लोगों को हैरान कर रहा है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस, राजस्व विभाग और पुरातत्व विभाग की टीमें पहुंच गईं. हथियारों की जांच-पड़ताल की जा रही है.

क्या है पूरा मामला?

निगोही थाना क्षेत्र के ढकिया तिवारी गांव में किसान हल से खेत जोत रहे थे कि तभी हल का किसी लोहे की चीज से टकराने की आवाज सुनाई दी. वहीं, जब देखा गया तो खुदाई में हथियारों का जखीरा निकला. बड़े पैमाने पर प्राचीन तलवार, खंजर, बरछी और बंदूकें मिली.

गांव के ओमवीर सिंह ने बताया कि यहां पर बहुत पहले बाग हुआ करता था. फिर इस जमीन को बाबूराम ने खरीदा, इसी बीच गांव के लोगों ने यहां से मिट्टी ले जाना शुरू किया. फिर अब जब बाबूराम ने इस जमीन पर मकान बनाने का सोचा, तो उन्होंने नींव के लिए खेत में हल चलवाया, तभी हल से तलवारें टकराई.