जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने किए 2 आतंकी ढेर, मुठभेड़ में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Published
Sopore Terrorist Encounter

Sopore Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. इलाके में बीती रात से चल रही मुठभेड़ अभी भी जारी है. जम्मू कश्मीर पुलिस पूरे इलाके को घेर निगरानी कर रही है.

सुरक्षाबलों को मिली थी संदिग्ध हरकतों की खुफिया सूचना

जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को सोपोर में संदिग्ध हरकतों की खुफिया सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सबसे पहले इलाके को घेरा और फिर आसपास की जगहों को खाली करवाया कर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस बीच आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया.

गुरुवार को किश्तवाड़ में दो VDG की हत्या .

गुरुवार (7 नवंबर) को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दो ग्राम रक्षा रक्षकों (VDG) की हत्या कर दी गई. रिपोर्ट के अनुसार, नजीर अहमद और कुलदीप कुमार का आतंकियों ने अपहरण किया था. इसके बाद दोनों की हत्या कर दी. पीड़ितों के शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की गई हैं. जिसमें एक की आंखों पर पट्टी बंधी है तो दूसरे के मुंह पर पट्टी है. हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े ‘कश्मीर टाइगर्स’ ने ली है.