J&K Assembly :15 भाजपा विधायकों सहित खुर्शीद अहमद को स्पीकर ने किया सदन से बाहर, जानिए क्यों हो रहा 370 पर बवाल

Published

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा (J&K Assembly) सत्र का आज पांचवां दिन है, लेकिन आर्टिकल 370 मुद्दे पर विधायकों का हंगामा जारी है. सदन में हंगामा करने और विधायकों के बीच धक्का-मुक्की, हाथापाई के चलते स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने 15 भाजपा विधायकों सहित अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को सदन से बाहर कर दिया.

J&K Assembly : आर्टिकल 370 मुद्दे पर हंगामा

पांचवें दिन सत्र शुरू होते ही एक बार फिर से आर्टिकल 370 मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया. भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने अनुच्छेद 370 और विशेष दर्जा संबंधी प्रस्ताव को लेकर पीडीपी और स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी भी की. विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायक वेल में आ गए , जिसके बाद कम से कम 15 भाजपा विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया गया.

ये भी पढ़ें : अमेरिकी चुनाव के बाद अब कनाडा पर Elon Musk की नजर,  कहा – अगले चुनाव में PM ट्रूडो की विदाई तय…

इससे पहले, बारामूला लोकसभा सांसद शेख अब्दुल रशीद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को भी सदन से बाहर निकाल दिया गया था .

 गुरुवार को दिनभर के लिए कार्यवाही स्थगित

भाजपा विधायक गुरुवार को आर्टिकल 370 को बहाल करने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे थे. जिसके बाद भाजपा विधायकों और मार्शलों के बीच झड़प और हाथापाई के बाद विधानसभा को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया था,

J&K Assembly : क्या है 370 पर प्रस्ताव पर पूरा मामला

J&K Assembly  सत्र के दौरान दो प्रस्ताव पेश किए गए हैं. पहले प्रस्ताव में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा बहाल करने की मांग की गई है. जबकि दूसरे प्रस्ताव में आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35ए को बहाल करने की मांग है. विशेष दर्जा बहाल करने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35ए को बहाल करने के लिए प्रस्ताव पारित किया.

इन दोनों प्रस्तावों का बीजेपी ने विरोध किया है.सदन में जब दोनों प्रस्ताव का विरोध करते हुए विपक्ष के नेता सुनील शर्मा बोल रहे थे,उस दौरान बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद सदन में आर्टिकल 370 का पोस्टर लहराने लगे. जिसके बाद मामला धक्का-मुक्की से होते हुए हाथापाई तक आई