उपचुनाव के प्रचार से गायब वसुंधरा राजे! कांग्रेस का BJP पर तंज, बोले- उनके रहते बाकियों को कौन पूछेगा?…

Published
Rajasthan Assembly By-Election

Rajasthan Assembly By-Election: जब भी राजस्थान में कोई चुनाव होता है चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी और गैर मौजूदगी दोनों ही चर्चा का विषय रहती है. हालिया उपचुनाव में भी एक बार फिर बीजेपी नेता वसुंधरा राजे की गैर मौजूदगी सुर्खियों में हैं, सत्ता पक्ष सफाई दे रहा है तो विपक्ष मामले पर चुटकी ले रहा है.

राजस्थान में 7 सीटों के लिए उपचुनाव प्रचार का रण सज गया है. रण में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कमी सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को खल रही है. बता दें, राज्य में होने वाले उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार हो चुकी है, और उन्हें मैदान में उतारा जाना भी शुरू हो गया है. लिस्ट में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम भी शामिल है, लेकिन वे मैदान में कहीं नजर नहीं आ रही हैं.

उपचुनाव के प्रचार रण से क्यों गायब वसुंधरा राजे?

ऐसे में जब मीडिया ने राजस्थान के बीजेपी प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन से उनकी गैर मौजूदगी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, “बीजेपी राष्ट्रीय नेतृत्व की संस्था है और राजे मुझसे वरिष्ठ. पिछले तीन महीने से मैं राजस्थान में हूं लेकिन क्या मैं किसी चुनाव प्रचार में गया. यह बीजेपी की संस्कृति है उपचुनाव को हम स्थानीय चुनाव मानते हैं और स्थानीय नेताओं के माध्यम से प्रचार होता है.”

कांग्रेस का बीजेपी पर तंज, दिया बड़ा बयान

इन सब के बीच कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, “अगर भाजपा वसुंधरा राजे को मंच पर लाती है तो उनके बाकी नेताओं को कोई नहीं पूछेगा.”