जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई…समाजवादी पार्टी पर बरसे सीएम योगी

Published
CM Yogi Statement

CM Yogi Statement: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं. राज्य की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ गया है. सभी पार्टियां जीत दर्ज करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. वहीं, शुक्रवार (8 नवंबर) यानी आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए मुजफ्फरनगर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस बीच सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर प्रहार भी किया.

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई-सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “जहां दिखे सपाई… वहां बिटिया घबराई. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं यहां भाषण कर रहा था कि तब तक पब्लिक से नया नारा आ रहा था. वो कह रहे थे कि 12 से 17 के बीच में एक नारा चलता था, और वो नारा होता था कि जिस पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई… और आज मैं कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई.”

अनुच्छेद 370 पर सीएम योगी का बड़ा बयान

इसी के साथ सीएम योगी ने अनुच्छेद 370 को लेकर जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में चल रहे हंगामे पर कहा, “आपने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित प्रस्ताव देखा होगा जिसमें उन्होंने कहा है कि वे अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगे. वह अनुच्छेद 370 जो आतंकवाद का मूल कारण है और जिसे 5 अगस्त 2019 को प्रधान मंत्री मोदी ने समाप्त कर दिया था.

सपा पर CM योगी ने दागे सवाल

इसी के साथ सीएम योगी ने सपा पर सवाल दागते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि क्या वे जम्मू-कश्मीर के इस प्रस्ताव पर बोले? क्यों उनका मुंह बंद है इस पर? फिलिस्तीन के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग… पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग….जम्मू-कश्मीर के इस मुद्दे पर मोन क्यों हैं.