Jharkhand Assembly elections: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता Rahul Gandhi ने झारखंड के सिमडेगा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि देश बहुमत के हाथों में रहे, जबकि भाजपा सारी जमीन अरबपतियों को देना चाहती है.
चंद अरबपतियों में देश की जमीन बांटना चाहती है बीजेपी
गांधी ने कहा कि भाजपा नेता बस सारी जमीन और देश की संपत्ति चंद अरबपतियों को देना चाहते हैं.
उन्होंने कहा,”मैं चाहता हूं कि अगर यह देश चलता है, तो 90 प्रतिशत लोग इस देश को चलाएं और भाजपा चाहती है कि देश को दो-तीन लोग – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, अंबानी और अडानी – चलाएं और पूरे देश की संपत्ति, चाहे वह आपकी जमीन हो, जंगल हो – सब कुछ आपसे छीनकर इन 10-15 बड़े अरबपतियों को दे दिया जाएगा.”
अमीरों को कर्जमाफी और किसानों पर चुप्पी साधते हैं पीएम
Rahul Gandhi ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमीरों के कर्ज माफ किए हैं, लेकिन जब वह किसानों के लिए कर्ज माफी की मांग करते हैं तो वे उन पर आरोप लगाते हैं.
उन्होंने बैठक के दौरान कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है. आपको उनमें एक भी आदिवासी, दलित या पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा. जब हम कहते हैं कि किसानों का कर्ज माफ होना चाहिए, तो वे कहते हैं, देखो, राहुल गांधी किसानों की आदतें बिगाड़ रहे हैं. जब आपने उनका कर्ज माफ किया, तो क्या आपने उनकी आदतें नहीं बिगाड़ीं? जब आपने (प्रधानमंत्री मोदी ने) 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया, तो क्या आपने उन्हें बिगाड़ा नहीं? उन्होंने इतना बड़ा कर्ज लिया और उसे माफ कर दिया गया, लेकिन एक छोटा किसान जो 50 हजार रुपये का कर्ज लेता है, तो कहा जाता है कि वे किसानों को बिगाड़ रहे हैं. हम न्याय चाहते हैं. अगर देश को चलाना है, तो इसे 2-3 लोगों द्वारा नहीं बल्कि 90 प्रतिशत लोगों द्वारा चलाया जाएगा.”
मणिपुर हिंसा को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा
राहुल गांधी ने मणिपुर में चल रही हिंसा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री ने राज्य का दौरा नहीं किया है.
ये भी पढें : यूक्रेन युद्ध पर पश्चिमी देशों से अलग होगा अमेरिका! डोनाल्ड ट्रम्प के जीत पर क्या सोचते है रूसी रईस?
Rahul Gandhi ने कहा, “मैं आपको मणिपुर के बारे में बताता हूं, जहां भी भाजपा के लोग जाते हैं, वे भाई-भाई को आपस में लड़ाते हैं, एक धर्म से दूसरे धर्म में, एक जाति से दूसरे धर्म में, एक भाषा से दूसरे भाषा में, वे भड़काते हैं और नफरत फैलाते हैं. उन्होंने (भाजपा ने) मणिपुर को जला दिया और आज तक भारत के प्रधानमंत्री वहां नहीं गए. इसका मतलब है कि उन्होंने इस तथ्य को स्वीकार कर लिया है कि मणिपुर जैसा कोई राज्य नहीं है. मणिपुर भाजपा की विचारधारा के कारण जलाया गया. इसलिए मैंने कहा, मैं कश्मीर से कन्याकुमारी गया, 400 किलोमीटर की यात्रा की, और मैंने रास्ते में कहा, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे.”
2 चरणों में होगा झारखंड का चुनाव
81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी. कुल 2.6 करोड़ मतदाता मतदान के पात्र हैं, जिनमें 1.31 करोड़ पुरुष और 1.29 करोड़ महिला मतदाता, साथ ही 11.84 लाख पहली बार मतदाता और 66.84 लाख युवा मतदाता शामिल हैं.