भारत और नेपाल के बीच टूटेगी 64 साल पुरानी परंपरा, पहले विदेश दौरे पर चीन जाएंगे KP Sharma Oli

Published
भारत और नेपाल के बीच टूटेगी 64 साल पुरानी परंपरा, पहले विदेश दौरे पर चीन जाएंगे KP Sharma Oli

नई दिल्ली। नेपाली प्रधानमंत्री KP Sharma Oli 2 से 6 दिसंबर तक आधिकारिक तौर पर चीन की यात्रा पर रहेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली आधिकारिक व‍िदेश यात्रा है. पहली आधिकारिक पर चीन जा रहे ओली नेपाल की एक पूरानी परंपरा भी तोड़ने जा रहे हैं.

काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने ओली को 2 से 6 दिसंबर तक देश की आधिकारिक यात्रा के लिए न्योता भेजा है. रिपोर्ट के अनुसार  5 नवंबर को चीनी राजदूत ने नेपाल के विदेश सचिव लामसाल को आधिकारिक यात्रा के लिए न्योता सौंपा.

64 साल पुरानी परंपरा टूटेगी

काठमांडू पोस्ट ने ओली के करीबी सलाहकारों के हवाले से रिपोर्ट किया कि प्रधानमंत्री को यह उम्मीद थी कि पूरानी परंपरा कायम रखते हुए भारत से नेपाल को औपचारिक निमंत्रण भेजेगा लेकिन कार्यभार संभालने के चार महीने बीत जाने के बाद भी  कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला. ज्ञात हो कि नेपाल में परंपरा रही है कि जो नए प्रधानमंत्री बनते हैं, वह सबसे पहले भारत का दौरा करते हैं. लेकिन इस बार यह टूटने जा रही है.

ये भी पढ़ें : Supreme Court ने लौटाई 15 लाख चेहरों पर मुस्कान, NGT खनन बंदी मामले पर दिया बड़ा फैसला

PM बनने के बाद KP Sharma Oli  ने पहले की भारत की यात्रा

बता दें कि KP Sharma Oli अब तक चार बार नेपाल के PM बन चुके हैं. सबसे पहले ओली 2015 में 10 महीने के लिए फिर 2018 में 40 महीने और 2021 में तीन महीने तक पद पर रहे. उन्होंने इस साल जुलाई में चौथी बार  PM पद की शपथ ली है. पहली बार पीएम बनने के बाद केपी ओली सबसे पहले भारत आए थे. अगस्त 2015 PM बनने के बाद उन्होंने फरवरी 2016 में भारत का दौरा किया था.