Congress Files Complaint Against BJP: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर देश की सियासत गरमा गई है. राजनीति पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं, इस बीच अब कांग्रेस ने बीजेपी पर एक भ्रामक विज्ञापन सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.
कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट को भ्रामक बताया और आरोप लगाया कि इस विज्ञापन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं. नेताओं को नकारात्मक तरीके से पेश किया गया है. इसी के साथ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इस विज्ञापन का एकमात्र उद्देश्य झूठे प्रचार को फैलाना है. कांग्रेस ने दावा किया कि विज्ञापन में आदर्श आचार संहिता और अन्य चुनावी कानूनों का घोर उल्लंघन किया गया है.
कांग्रेस का आरोप, आदर्श आचार संहिता का हुआ घोर उल्लंघन
कांग्रेस ने अपनी शिकायत (Congress Files Complaint Against BJP) में कहा, आदर्श आचार संहिता के तहत कोई भी राजनीतिक दल का नेता/उम्मीदवार गलत जानकारी के आधार पर विपक्षी राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार में शामिल नहीं हो सकता है. इसके अलावा, कोई भी राजनीतिक दल, नेता या उम्मीदवार ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकता है जो जनता के प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आती हैं.
जयराम रमेश ने शेयर की शिकायत पत्र की कॉपी
वहीं, कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिकायत पत्र की कॉपी शेयर करते हुए लिखा, “बीजेपी द्वारा आधिकारिक तौर पर झारखंड से जुड़े एक बेहद घृणित विज्ञापन पर अभी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी गयी है. यह न केवल ईसीआई के आदर्श आचार संहिता का खुलेआम और खुले तौर पर उल्लंघन करता है, बल्कि यह गंभीर आपराधिक कृत्य भी है. हमें उम्मीद है कि ईसीआई तुरंत कार्रवाई करेगा और इस मामले को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाएगा.