पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी, खेलने से इनकार कर चुका है भारत

Published
Champions Trophy

Champions Trophy: पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि अगले साल फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है। भारत पाकिस्तान जाकर यह टूर्नामेंट खेलने से इनकार कर चुका है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल  ने इस बात की ऑफिशियल जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी दे दी है। इस मुद्दे पर अब PCB चीफ मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान सरकार से निर्देश मांगे हैं।

पाकिस्तान से छीनी जा सकती है मेजबानी

वहीं, पाकिस्तान के अखबार द डॉन ने PCB के सूत्रों के हवाले से कहा- अगर पाकिस्तान से मेजबानी छीनी जाती है तो वह टूर्नामेंट में खेलने से भी इनकार कर सकता है। तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के चलते भारतीय टीम 2008 के बाद पाकिस्तान में खेलने नहीं गई है।(Champions Trophy)

पिछले साल ही पाकिस्तान को मिली थी मेजबानी

दरअसल, पिछले साल ही पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली थी। भारत ने इस टूर्नामेंट के अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद ये टूर्नामेंट कराया था।(Champions Trophy)

भारत ने पाकिस्तान में खेलने से किया इनकार

अब जब बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से इनकार कर दिया है। तो ICC ने इस बात की जानकारी आधिकारिक मेल से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी दे दी है। हालांकि, PCB पहले ही साफ कर चुका है कि वह हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी नहीं कराएगा। हाइब्रिड मॉडल यानी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर हों और बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाए।(Champions Trophy)

टूर्नामेंट से हटने को कह सकती है पाकिस्तान सरकार

वहीं, पाकिस्तान के अखबार द डॉन के मुताबिक, ICC टीम इंडिया के पार्टिसिपेशन के लिए टूर्नामेंट किसी दूसरे देश में शिफ्ट कर सकती है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार इस मुद्दे को बहुत गंभीरता से ले रही है। अगर मेजबानी छीनी जाती है तो पाकिस्तान की सरकार बोर्ड से इस टूर्नामेंट से हटने के लिए कह सकती है।(Champions Trophy)

श्रीलंका में खेले गए भारत के सभी मुकाबले

पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप खेला गया था, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद ACC ने यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में कराया। भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले गए और बाकी टूर्नामेंट पाकिस्तान में हुआ। जबकि पाकिस्तान ने भारत से अपना मुकाबला श्रीलंका में खेला था।

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आई थी पाकिस्तान की टीम

वैसे पाकिस्तान की टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी। तब 14 अक्टूबर को इंडिया और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में मुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी जमाई थी। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

आखिरी बार 2008 में टीम इंडिया ने किया था पाकिस्तान का दौरा

बता दें कि, 2008 में टीम इंडिया ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। 3 टेस्ट मैचों की उस सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से जीता था। इस सीरीज के 2 मैच ड्रॉ रहे। वहीं,पाकिस्तान ने 2012-13 में भारत का आखिरी दौरा किया था। उस दौरे में 3 वनडे और 2 टी-20 मैचों की बाइलैटरल सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी।

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला गिरफ्तार, भारत ने ट्रूडो की बढ़ा दी टेंशन!

मुंबई हमले के बाद से भारतीय टीम ने किया दौरा

2007-2008 के बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2008 में मुंबई पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था। तब से दोनों टीमें ICC और ACC के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं। 2013 के बाद से दोनों टीमें 13 वनडे और 8 टी-20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी हैं।

PM Modi ने इगास पर्व पर मनाया उत्सव, सुख और समृद्धि की दी शुभकामनाएं |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *