नई दिल्ली। Australia के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रेंडन जूलियन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के लिए एक साहसिक भविष्यवाणी की है. जूलियन ने कहा कि पैट कमिंस और उनकी टीम को पर्थ में चार दिनों के भीतर भारत को धूल चटा देगी. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने अपने दावे को लेकर वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत कई ‘चिंताओं’ से जूझ रहा है, जिसमें प्रमुख है खिलाड़ियों का फॉर्म और खिलाड़ियों की अनुपलब्धता. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहला टेस्ट जीतने का प्रबल दावेदार है.
जूलियन ने क्या कहा
1993 और 1992 के बीच Australia के लिए 7 टेस्ट और 25 वनडे खेलने वाले जूलियन का मानना है कि भारत कई ‘चिंताओं’ से जूझ रहा है, जिसमें फॉर्म और खिलाड़ियों की अनुपलब्धता शामिल है, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला टेस्ट जीतने का प्रबल दावेदार बनाता है. उन्होंने कहा कि भारत शायद पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के बिना ही खेलेगा, जिसका मतलब है कि जसप्रीत बुमराह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. दूसरी बात मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति और खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली के चलते भारत की संभावनाएं धूमिल दिखती हैं.
Australia के खिलाफ पहले टेस्ट में ये है भारत की चिंता
पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने फॉक्स क्रिकेट पर कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 दिन में भारत का सूपड़ा साफ कर देगी. जो भारत के लिए चिंताजनक संकेत हैं रोहित शर्मा पहला टेस्ट नहीं खेल रहे हैं इसलिए जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे. अब जब आप ओपनिंग गेंदबाज़ हैं तो यह बहुत दबाव वाला काम है. वह एक शानदार गेंदबाज़ हैं,इसमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन अचानक जब आप गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं और टीम की कप्तानी कर रहे हैं, तो यह पूरी तरह से अलग गेम है.
कप्तान और कोच के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रहे कोहली जूलियन
विराट कोहली को लेकर जूलियन ने दावा किया कि कोहली अपने कोच और कप्तान के साथ एकमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि विराट कोहली जिस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ आउट हुए – उस टेस्ट सीरीज में उनका इस तरह से आउट होना अविश्वसनीय था. कोहली अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं. शायद वह कप्तान और कोच के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं, जूलियन ने दावा किया कि भारत Australia को कड़ी टक्कर देगा, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट में 1-0 से आगे होगी.