Punjabi Singer Diljit Dosanjh: म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी टूर को लेकर चर्चा में बने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ विवादों में घिर गए हैं. 15 नवंबर को हैदराबाद में होने जा रहे म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी टूर से पहले ही तेलंगाना सरकार ने सिंगर दिलजीत दोसांझ को नोटिस भेज दिया है.
तेलंगाना सरकार ने क्यों भेजा नोटिस?
तेलंगाना सरकार द्वारा सिंगर दिलजीत दोसांझ (Punjabi Singer Diljit Dosanjh) को भेजे गए नोटिस में सिंगर को शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें स्टेज पर न बुलाने की हिदायत दी है. क्योंकि WHO की गाइडलाइंस से आदेशानुसार बच्चों के लिए हाई साउंड लेवल सेफ नहीं है.
दिल्ली म्यूजिक कॉन्सर्ट के बाद विवादों में आए सिंगर
बता दें, दिल्ली में पिछले महीने सिंगर का म्यूजिक कॉन्सर्ट हुआ था. जिसके बाद वह विवादों में घिर गए थे. दरअसल सिंगर का कॉन्सर्ट होने के बाद जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में काफी ज्यादा गंदगी देखने को मिली थी. जिसका वीडियो भी कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिस पर अन्य यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी और आलोचना भी की.
यह भी पढ़ें- ‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर मोदी का बिहार दौरा, बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासी समुदाय को देंगे करोड़ों की सौगात