केंद्र ने किया वायनाड लैंडस्लाइड को ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने से इनकार

Published
Wayanad Landslide

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में भूस्खलन से हुई तबाही को केंद्र ने ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने से इनकार कर दिया है. 10 नवंबर को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस संबंध में केरल सरकार को एक पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने कहा, SDRF और NDRF की मौजूदा गाइडलाइन के तहत किसी भी आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का कोई प्रावधान नहीं है.

इसी के साथ राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पत्र में लिखा, केरल को पहले ही केंद्र सरकार की ओर से पर्याप्त सहायता दी जा चुकी है. एसडीआरएफ में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य सरकार केरल को 388 करोड़ रुपये (291.20 करोड़ रुपये केंद्रीय हिस्सा और 96.80 करोड़ रुपये राज्य हिस्सा) आवंटित किया गया है.

राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की राज्य सरकार ने की थी मांग

बता दें, जुलाई महीने के अंत में वायनाड जिले के कुछ हिस्सों में भूस्खलन के बाद बाढ़ आई थी. इस आपदा में 300 से भी ज्यादा लोगों की जान गई थी. वहीं, कई लोगों के घर उजड़ गए थे. जिसके बाद अगस्त महीने में राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर वायनाड लैंडस्लाइड (Wayanad Landslide) को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की थी.

वहीं, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपदा से प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे थे. उस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर उम्मीद जताते हुए लिखा था कि “पीएम मोदी का व्यक्तिगत रूप से भयानक त्रासदी का जायजा लेने के लिए धन्यवाद, ये एक अच्छा फैसला है. मुझे विश्वास है कि एक बार जब प्रधान मंत्री प्रत्यक्ष रूप से तबाही की सीमा को देख लेंगे, तो वह इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे.”